जीरोधा के नितिन और निखिल कामत के नाम एक और उपलब्धि , दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में हुए शामिल
फोर्ब्स ने 2023 की अरबपतियों की अपनी लिस्ट में ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा के दोनों को – फाउंडर निखिल और नितिन कामत को भी शामिल किया है | यह दोनों भाई इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुए हैं। लिस्ट मे सीईओ नितिन कामत को 2.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 1104 स्थान पर रखा गया है।
फोर्ब्स ने 2023 की अरबपति की अपनी लिस्ट में ऑनलाइन ब्रोकिंग फॉर्म जीरोधा को-फाउंडर निखिल और नितिन कामत को भी शामिल किया है। यह दोनों भाई इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुए हैं लिस्ट में कंपनी के सीईओ नितिन कामत को 2.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 1104 के स्थान पर रखा गया है जबकि उसके भाई निखिल कामत को 1.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 2405 स्थान पर रखा गया है।
जीरोधा को कमात भाइयों ने साल 2010 में शुरू किया था। आज यह देश की एक लोकप्रिय फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है जो यूजर को शेयर , कर्रेन्सी और कॉमोडिटी में ट्रेडिंग करने के लिए डिस्काउंट ब्रोकरेज सर्विस उपलबध् कराती है । कंपनी ने ग्राहकों को कम लागत वाले और यूजर फ्रेंडली प्लेटफॉर्म उपलबध् करा कर देश की ब्रोकरेज इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी |
नितिन और निखिल कामत के अरबपति बनने का सफर किसी से कम नहीं है यह बेंगलुरु के एक मिडल क्लास फैमिली में पले बढ़े और छोटी उम्र में ही शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले थे | नितिन के फुल टाइम ट्रेडिंग करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया। जबकि निखिल ने अपनी पढ़ाई पूरी की और कॉर्पोरेट सेक्टर में काम शुरू किया।
साल 2010 में दोनों भाई ने मिलकर जीरोधा को शुरू करने का प्लान बनाया उनका लक्ष्य ट्रेनिंग की प्रतिक्रिया को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना था । कंपनी ने इनोवेशन बिजनेस मॉडल अपनाया और उन्होंने प्रति ट्रेड के हिसाब से फीस लेना शुरू कर दिया, ना कि ट्रेड वैल्यू के प्रतिशत के हिसाब से। उनके प्लेटफार्म ने जल्द ही ट्रेडर्स के बीच में लोकप्रियता हासिल कर ली
आज जिरोधा देश की सबसे बड़ी रिटेल ब्रोकरेज फॉर्म में से एक बन गई है जिसके पास 60 से अधिक यूजर्स है और इसके प्लेटफार्म पर दैनिक ट्रेडिंग वैल्यू 10 अरब से भी अधिक है कंपनी ने म्यूचल फंड बीमा और डिजिटल गोल्ड समित दूसरी इनोवेशन सेवाओं में भी अपने कारोबार का विस्तार किया है |
मुकेश अंबानी नौवें स्थान पर
इसके अलावा फोर्ब्स की सूची में मुकेश अंबानी नौवें स्थान पर है यही दुनिया के टॉप टेन अमीर अरबपतियों की सूची में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय हैं वही गौतम अदानी 24वें स्थान पर है जबकि शिव नादर 55 स्थान पर है |
भारत में कुल 169 अरबपति है
फोर्ब्स की बिलियन लिस्ट में मुताबिक दुनिया के सबसे अधिक अरबपति संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते हैं | अमेरिका में 735 अरबपति है जिसके पास कुल 4.5 लाख करोड डॉलर की संपत्ति है | 562 अरबपतियों के साथ चीन दूसरे नंबर पर है और इन अरबपतियों के पास करीब $200000 की संपत्ति है लिस्ट के मुताबिक भारत में 169 अरबपति है और उनके पास कुल करीब 675 अरब $30 अरब डॉलर की संपत्ति है ।