जीरोधा (Zerodha)के सीईओ नितिन कामत ने दे डाली सिलिकॉन वैली बैंक को नसीहत,” हमेशा बचा कर रखें फंड”
ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के को फाउंडर नितिन कामत ने कहा “ यह सुनकर हंसी आ जाएगी कि एक कारोबार को चलाते समय कितनी चीजें गलत हो सकती है बाजार की धारणा में बदलाव से लेकर 1 दिन अचानक बैंक में जमा पैसे के लॉक हो जाने तक इसमें कई चीजें शामिल होती है एसवीबी में भी ऐसा ही हुआ है।
ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर फॉर्म के सीईओ ने नितिन कामत ने सोमवार को उन चीजों के बारे में बात की जो किसी कारोबार में गलत हो सकती है इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक का उदाहरण देते हुए कहा जो हाल ही में धराशाई हुआ है कामत ने ट्वीट किया, “ यह सुनकर हंसी आ सकती है कि एक कारोबार को चलाते समय कितनी चीजें गलत हो सकती हैं बाजार की धारणा में बदलाव से लेकर एक दिन अचानक बैंक में जमा पैसे के लॉक हो जाने तक इसमें कई चीजें शामिल है |
एसपीबी ऐसा ही हुआ है उन्होंने कहा कि कारोबार को चलाने के लिए कौशल को सबसे अंका जाता है ,वह निराशावादी होना है लेकिन विपरीत परिस्थितियों में यह काफी काम आ सकता है और कामत ने कहा है कि हर चीज को एक जोखिम माने और इसे कम करने के लिए वह सब कुछ करें जो आप कर सकते हैं हर कारोबार को किसी ना किसी बिंदु एक ऐसे अप्रत्याशित घटना का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा विचार यह है कि ऐसा जोखिम से बचने के लिए कैसे खुद को तैयार करें | “
उन्होंने कहा है कि सिलीकान वैली बैंक या भारतीय संदर्भ में यस बैंक की घटना बताता है कि आप अपने पास हमेशा फंड रखें खासतौर से वर्किंग कैपिटल और यह फंड भी अलग-अलग बैंकों में जमा होना चाहिए। ”
फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने 10 मार्च को एक ऐसा ऐलान किया है कि कैलिफ़ोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ कोटेशन एंड इनोवेशन सिलीकान वैली बैंक को बंद करने का फैसला लिया है | FDIC ने इसे नियुक्त किया था | FDIC ने ऐसी सभी ग्राहक जिनके डिपाजिट का बीमा है उन्हें बताया है कि 13 मार्च तक उन्हें अपने अकाउंट का पूरा एक्सेस हासिल होगा लेकिन इसमें तेजी आएगी डिपॉजिट पर इंश्योरेंस कवर की सीमा $150000 है इसका मतलब है कि इससे ज्यादा डिपॉजिट रखने वाले ग्राहकों को लॉस होगा।