बेंगलुरु में 18 अगस्त को होगा Zero Shadow Day, नहीं नजर आएगी आपकी परछाई
हमारी धरती कई अजूबों से भरी हुई है। कई बार लोगों को ऐसी खगोलीय घटनाएं देखने को मिलती है जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। ऐसे ही खास गंगोली घटना साल में दो बार देखने को मिलती है जिसमें इंसान की परछाई गायब हो जाती है । इस खास घटना को ‘जीरो शैडो डे’ कहा जाता है। फिलहाल 18 अगस्त को बेंगलुरू में यह नजारा देखने को मिलेगा।
बेंगलुरु 2023 में दूसरी बार एक खास एस्ट्रोनॉमिकल घटना साक्षी बनने जा रहा है ।18 अगस्त को दोपहर 12:24 पर सिटी में सूरज बिल्कुल सिर के ऊपर होगा ।एस्ट्रोनॉमर ने इस घटना का समय और तारीख बताई है । इसका ख़ास समय पर खास एरिया में रहने वाले लोगों और किसी भी चीज की परछाई नहीं बनेगी । आप किसी भी तरह से अपनी या आसपास की वस्तुओं की परछाई को नहीं देख पाएंगे।
साल में दो बार देखने को मिलती है यह घटना
जीरो शैडो डे साल में दो बार आता है जो भी एरिया कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच अक्षांश 23.5, -23.5 डिग्री के बीच में आते हैं वह इस तरह की आकाशीय घटना देखने को मिलती है ।2023 में 18 अप्रैल के दिन भी बेंगलुरु में जीरो शैडो डे बनाया गया था। अप्रैल में दोपहर 12:17 पर यह खगोलीय घटना देखने को मिली थी। हैदराबाद में भी इस साल में दो बार यह नजारा देखने को मिला था। 9 मई और 3 अगस्त को 12:23 पर हैदराबाद वासी अपनी परछाई देख नहीं पा रहे थे।
कैसे देखें इस घटना को
जैसे ही इस खगोलीय घटना का समय नजदीक आएगा आपकी परछाई गायब हो जाएगी । यहां तक कि आपके आसपास की बिल्डिंग खंभों की भी परछाई गायब हो जाएगी इस घटना को और बेहतर तरीके से समझने के लिए आप सूरज की रोशनी में पानी की बाल्टी टॉर्च भी खड़ी करेंगे तो उसकी भी परछाई नजर नहीं आएगी | 12.24 के चंद्र सेकंड बाद ही आपको महसूस होगा कि इन सभी चीजों की परछाई गायब हो गई है। इसे ‘जीरो शैडो टाइम’ कहते हैं।