योगी को मुंबई में मिले 500000 करोड निवेश के प्रस्ताव

5 ट्रिलियन का सपना पूरा करने के लिए आए हैं हम यूपी

योगी को मुंबई में मिले 500000 करोड निवेश के प्रस्ताव, दीया समिट में आने का न्योता

सीएम योगी ने देश के उद्योग जगत को प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के संकल्प को पूरा करने के योगदान का आवाहन किया है मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि देश में सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश इस संकल्प को पूरा करने के लिए तत्परता से काम कर रहा है उन्होंने कहा कि 5 ट्रिलियन के सपने की राह उत्तर प्रदेश से होकर ही गुजरती है | उन्होंने कहा कि यूपी में पोटेंशियल है, विजन है और अपार संभावनाऔ वाला प्रदेश है, हम अपने प्रदेश में निवेशकों को हर जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं इन संसाधनों का लाभ लेने को उत्तर प्रदेश में उद्योग जगत का स्वागत है मुख्यमंत्री के 2 दिन दौरे के अंतिम दिन उन्हें यूपी के 5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले
गुरुवार को देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में देश के दिग्गज उद्योगपति, वित्तीय बैंकिंग व औद्योगिक संसाधनों के प्रतिनिधियों करो कारोबारियों निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को 10 और 12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सीमित में भागीदारी का निमंत्रण दिया है जीआईएस 23 के संबंध में विदेशों में हुए यूपी रोड लोग की सफलता का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका था जब निवेशकों को आमंत्रित देने टीम यूपी 16 प्रदेशों के घरों में गई हमें वहां शानदार रिस्पांस मिला इस दौरान 700000 करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव हमें मिले हैं वहीं घरेलू निवेशकों से संवाद के लिए जारी रोड शो के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है इस लिए यहां अपनों को आमंत्रण देने में खुद स्वयं आया हूं बड़ी संख्या में निवेशको की मौजूदगी देख मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी उपस्थिति टीम यूपी के लिए उत्सहवर्द्धक है

डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चलने वाला कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वाणिज्य, सामाजिक सांस्कृतिक आध्यात्मिक और परंपराओं विविधताओं से उद्योग जगत को अवगत कराते हुए निवेश के दृष्टिकोण से निहित संभावनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया | और उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक युवती की हालत जैसी थी उससे सभी परिचित है ना वह बेटियां सुरक्षित थी ना व्यापारी और निवेशक लेकिन आज पूरा परिदृश्य बदल चुका है आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के पांच प्राण का संदर्भ लेते हुए मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत से इन प्राणों को पूरा करने के लिए आगे बढ़कर योगदान करने का आहान किया

सीएम योगी ने कहा कि आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं ऐसे मौके पर भारत ब्रिटेन को पीछे कर दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है
आज प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भारत दुनिया के बीच ताकतवर देशों के समूह G-20 का अध्यक्षता कर रहा है प्रदेश में निवेश अनुकूल माहौल के सृजन और सकारात्मकता बदलाव के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन को श्रेय देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में हर दिन दंगा होता था आज 6 वर्ष होने को है लेकिन कहीं एक भी दंगा नहीं हुआ जमीन अधिग्रहण के लिए भट्टा परसोल में गोली कांड से सभी परिचित होंगे लेकिन आज जब कि हम उसी भूमि पर एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना रहे हैं तो इस परियोजना के चारों फेस के लिए जमीन अधिगृहित हो चुकी है किसान खुद अपनी जमीन के रजिस्ट्रेशन कागज मुख्यमंत्री आवास पर आकर सो रहे हैं निवेशकों को यूपी आने का आमंत्रण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे यहां उद्योग के लिए पहली जरूरत जमीन की कमी नहीं है हमने तो एंटी भू माफिया डाक पोस्ट बनाया हुआ है और आज हमारे पास बड़ा लैंड बैक उपलब्ध है करोड़ों से पूरी दुनिया पर अस्थि हमारे यहां एक भी इंडस्ट्री बंद नहीं हुई एक्सपोर्ट को रोकने नहीं दिया सीएम योगी ने कहा है कि भारत के इस हृदय स्थल प्रदेश में कृषि हो फूड प्रोसेसिंग हो या फिर डेरी स्टार्टअप हो ऐसा कोई सकता नहीं जिसके लिए यूपी में संभावनाएं ना हो यूपी के विकास के लिए जारी प्रयासों को साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2017 के पहले यहां दो एयरपोर्ट थे आज 9 क्रियाशील हो चुके हैं और 10 पर काम जारी है

रोजगार के नए लाखों मौके बनेंगे, जीआईएस में पूरी होगी औपचारिकता

भारतीय उद्योग जगत को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित का आमंत्रण देने के लिए देश के आर्थिक राजधानी मुंबई गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | 5000 करोड़ से ज्यादा का निवेश लेकर यूपी लौटे हैं रिलायंस इंडस्ट्री के मुख्य मुकेश अंबानी ने पूरे यूपी में 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यूपी में गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने सहित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया है तो अदानी समूह पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के साथ-साथ नोएडा में 10000 युवाओं की क्षमता वाला कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

vulkan vegas, vulkan casino, vulkan vegas casino, vulkan vegas login, vulkan vegas deutschland, vulkan vegas bonus code, vulkan vegas promo code, vulkan vegas österreich, vulkan vegas erfahrung, vulkan vegas bonus code 50 freispiele, 1win, 1 win, 1win az, 1win giriş, 1win aviator, 1 win az, 1win azerbaycan, 1win yukle, pin up, pinup, pin up casino, pin-up, pinup az, pin-up casino giriş, pin-up casino, pin-up kazino, pin up azerbaycan, pin up az, mostbet, mostbet uz, mostbet skachat, mostbet apk, mostbet uz kirish, mostbet online, mostbet casino, mostbet o'ynash, mostbet uz online, most bet, mostbet, mostbet az, mostbet giriş, mostbet yukle, mostbet indir, mostbet aviator, mostbet casino, mostbet azerbaycan, mostbet yükle, mostbet qeydiyyat