विश्व का सबसे अमीर शहर यूरोप, यूरोप के सिर्फ एक सिटी को मिली जगह, भारतीय शहरों की है यह स्थिति?
दुनिया का सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में टॉप 10 शहरों में 4 अमेरिका के ही हैं | इसमें अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर, बे एरिया, लॉस एंजेलिस और शिकागो को मिली है जगह ।इसके बाद चीन के दो शहर बीजिंग और शंघाई को रखा गया है । यूरोप के सिर्फ एक शहर को इस लिस्ट में जगह मिली है।
दुनिया का सबसे अमीर शहर कौनसा है यह आईटी हब कहे जाने वाला सिलिकॉन सिटी लंदन, पेरिस और मुंबई नहीं है यह अमेरिका का न्यूयॉर्क है। अमीरों के हिसाब से दुनिया का सबसे अमीर शहर माना जाता है | यहां 58 अरबपति रहते हैं । न्यूयॉर्क के बाद अमीर शहरों की सूची में जापान के टोक्यो और फिर अमेरिका के कैलिफोर्निया में सेन फ्रांसिस्को बे एरिया का नाम आता है । अमीरों की यह सूची इन्वेस्टमेंट माइग्रेशन कंपनी हेनले एंड पार्टनर्स ने तैयार की है । इस रिपोर्ट में कम से कम 10 लाख डॉलर से अधिक निवेश पूजी की हैसियत वाले अमीरों को आधार बनाया है।
भारत इस सूची में कहा
अमीर शहरों की इस सूची में भारत के भी कुछ शहर है इस सूची के मुताबिक मुंबई में 59400 हाई नेटवर्थ वाले इंडिविजुअल और 29 बिलेनियर है | इसके बाद दिल्ली का नंबर है और यहां 16 बिलेनियर और फिर बेंगलुरु में 8 बिलेनियर, हैदराबाद में 5 बिलेनियर और कोलकाता में 7 बिलेनियर है।
टॉप टेन में सबसे अधिक शहर हैं अमेरिका के
दुनिया के सबसे अमीर शहरों की सूची में टॉप 10 शहरों में 4 अमेरिका के ही है इसमें अमेरिका के न्यूयार्क शहर द बे एरिया ,लास एंजेलिस और शिकागो को जगह मिली है इसके बाद चीन के दो शहर बीजिंग और शंघाई रखा गया है । यूरोप के सिर्फ एक शहर लंदन को इस लिस्ट में जगह मिली है। वह भी चौथे स्थान पर है लंदन के बाद सिंगापुर को पांचवें स्थान पर रखा गया है और इसके साथ सिडनी(ऑस्ट्रेलिया )को भी रखा गया है 10 वे स्थान पर।
अमीरों की संख्या के हिसाब से बे एरिया टॉप पर
दुनिया का सबसे अमीर शहर न्यूयॉर्क है हालांकि अगर अमीरों की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो कैलिफ़ोर्निया का बे एरिया टॉप पर है । यहां 63 बिलेनियर है। इसके बाद लॉस एंजेलिस और शंघाई का स्थान आया है।
सबसे तेजी से अमीरों की संख्या बढ़ी चाइनीस शहरों में
अमीरों के मुकाबले में न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे नंबर वन शहर है ।यह हाई नेटवर्थ वाले अमीरों की संख्या 2012 से 2022 तक 40 फ़ीसदी बढ़ी है । यह सिंगापुर के बराबर ही है लेकिन शंघाई, हाटसन, दुबई और मुंबई में इससे भी ज्यादा अमीर रहते हैं | सबसे ज्यादा की बात करें तो 10 साल में चीन के हांगझू मे 105 फ़ीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल बढ़े | इसके बाद टेक्सास के ऑस्टिव में यह आंकड़ा 102 फीसदी , फ्लोरिडा के वेस्ट पॉम बीच में 90 फीसदी और मियामी में 75 फ़ीसदी रहते हैं । रूस की बात करें तो यूक्रेन से लड़ाई ने मास्को को तगड़ा झटका दिया है। और यहां 10 साल यानी 2012 से 22 में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल की संख्या 44 फ़ीसदी गिर गई और सेंट पीटर्सबर्ग मैं 38 फ़ीसदी|