एक पेंशन के लिए बेटी से पिता की विधवा पत्नी बन गई महिला, अब तक सरकार से ले चुकी है 12 लाख रुपए
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक महिला की अजीबोगरीब जालसाजी का मामला सामने देखने को आया है। जहां पिता की मौत के बाद बेटी ने उसकी विधवा पत्नी के रूप में 10 साल तक पेंशन का लाभ उठाती रही। बेटी से पिता की विधवा पत्नी बनकर हर महीने ₹10,000 पेंशन उठा रही थी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जब जिला प्रशासन ने मामले की जांच करी तो अधिकारियों के होश उड़ गए महिला की पोल तब खुली जब उसके पति ने अधिकारियों के पास इसकी शिकायत कर दी।
उत्तर प्रदेश के जिला एटा से एक महिला की जालसाजी का मामला सामने आया है जहां पिता की मौत के बाद बेटी से विधवा पत्नी के रूप में 10 साल तक पेंशन का लाभ उठा रही थी । बेटी से पिता की विधवा पत्नी बनकर हर महीने ₹10,000 पेंशन ले रही थी । इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जब जिला प्रशासन ने मामले की जांच करी तो अधिकारियों के होश उड़ गए ।36 वर्षीय मोहसिना परवेज नामक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है । फिलहाल उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है मामले की जांच अभी चल रही है।
महिला के पति ने की शिकायत
परिवारिक पेंशन अवैध रूप से उठा रही लाभ महिला की पोल तब खुली जब उसके पति ने अधिकारियों के पास इसकी शिकायत कर दी । आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मंगलवार 8 जुलाई को कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है । अब यह मामला जिले सहित पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है।
क्या है पूरा मामला ?
यह पूरा मामला अलीगंज तहसील के कुंचादायम खा मोहल्ला का हैं। जहाँ विजारत उल्लाह खान का 2 जनवरी 2013 को निधन हो गया था उसकी पत्नी सर्बिया बेगम की भी कुछ समय पहले मौत हो चुकी थी । लेकिन उसकी बेटी मोहसिना परवेज ने पेंशन पत्रों में खुद को विजारत की विधवा पत्नी दिखा कर उसकी पेंशन लेना शुरू कर दिया। मोहसिना ने खुद को अपने पिता की पत्नी के रूप में पेश करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवा लिए ।
इसके बाद उसे परिवारिक पेंशन पाने के लिए आवश्यक मंजूरी सफलतापूर्वक मिल गई ।10 साल तक किसी को भी इसकी कानो कान भनक तक नहीं लगी । हर माह ₹10,000 परिवारिक पेंशन हासिल करने लगी । लेकिन किसी ने सच ही कहा है कि झूठ कभी ना कभी पकड़ा तो जाता है मोहसिना के साथ भी ऐसा ही हुआ है पति की शिकायत के बाद यह मामला उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के संज्ञान में आया। जिसके बाद उन्होंने हर मामले की जांच करवाई और मामले का पर्दाफाश किया।
अब तक 12 लाख ले चुकी है महिला
अधिकारियों ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि अब तक महिला 12,00,000 रुपए से अधिक पेंशन ले चुकी है। मामले में पुलिस ने मोहसिना के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है । महिला लंबे समय से फरार चल रही थी जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक मोहसिना ने 2017 में फारूक अली से शादी की थी लेकिन उसके रिश्ते में खटास आ गई थी जिसके बाद कपल अलग हो गए थे।
अधिकारियों ने बताया फारुख को पहले से पता था कि मोहसिना अवैध रूप से सरकार को धोखा देकर पेंशन ले रही है । लेकिन उसने मोहसीना का राज नहीं बोला। उसने मामले की जानकारी तब दी जब पिछले साल मोहसिना उसे छोड़ कर चली गई। फिलहाल मामले में आगे की जांच चल रही है |