अजगर और सांप की मदद से दूर होगी यह बीमारी ऑटिज्म के पेशेट्स के ट्रीटमेंट में है कारगर
सांप के जहर का इस्तेमाल तो आपने देखा होगा । लेकिन ब्राजील में इसके कांटेक्ट भर से लोगों में कई तरह का बदलाव देखा गया है । ब्राजील की एक थेरेपिस्ट पिछले 10 साल से अपने पेशेट्स को रेप्टाइल्स की मदद से ठीक कर रही है । उनका मानना है कि यह रेप्टाइल्स से बातचीत करके ऑटिज्म के पेशेट्स को राहत मिलती है उसके बिहेवियर में पॉजिटिव चेंजेस आते हैं।
अजगर और छिपकली देखने में जितने अजीब होते हैं उतनी ही रहस्यों से भरी इनकी दुनिया होती है। वैसे मैन वर्सेस वाइल्ड के सुपर एपिसोड बियर गिल्स ने रेप्टाइल्स के डर को कम करने की कोशिश की थी । लेकिन फिर भी लोगों को अजीब प्राणी बेहद खौफनाक लगते हैं । अब ब्राज़ील में इन्ही रेप्टाइल्स का इस्तेमाल थेरेपी के लिए किया जाने लगा | डेविड डे ओलिवेरा गोमेस इन दिनों एक पीले भूरे रंग के अजगर को गले में स्कार्प की तरह लटकाना पसंद करते हैं।
डेविड ले रहे हैं सांप से थेरेपी
इनका नाम गोल्ड है यह बहुत ही कोल्ड है और चूहा खाता है | गोमेस ने बेहद एक्साइटेड होते हुए अपनी थैरेपिस्ट को यह बात बताई | डेविड इन दिनों साओ पौलो की एक ट्रीटमेंट सेंटर में जाते हैं | उसकी थैरेपिस्ट एंड्रिया इन दिनों एक अनोखे तरीके से लोगों का इलाज कर रही है वह ऑटिज्म,एंग्जाइटी से जूझ रहे लोगों को रिलैक्स करने के लिए रेप्टाइल थेरेपी का इस्तेमाल कर रही है। रेप्टाइल थेरेपी में पेशेंट रिलैक्स होते हैं और इससे उनकी मोटर स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स और बेहतर हो जाती है।
स्पीच में करते हैं मदद
एंड्रिया ने बताया कि गोमेस स्पीच और मेमोरी परफॉर्मेंस पर काम कर रहे हैं | एंड्रिया 10 सालों से इस मैथड पर काम कर रही है । उनकी ट्रीटमेंट सेंटर में पेशेंट को छिपकलियों कछुआ और घड़ियाल की एक खास अमेरिकन प्रजाति जाकारे से बात करने का मौका मिलता है । एक खुले स्पेस में एंड्रिया लोगों का ट्रीटमेंट करती है। हालांकि यह तरीका अभी तक साइंटिफिकली प्रूफ नहीं हो पाया है।
जानवर के कांटेक्ट में आने से कई है फायदे
एंड्रिया का कहना है कि मेडिकली यह भी देखा गया है कि जब भी आदमी किसी जानवर के कांटेक्ट में आता है तो उसके भीतर एक न्यूरोट्रांसमीटर रिलीज होता है| जिसे सेरोटॉनिन और बिटा एंडोर्फिन कहते हैं। | इसके रिलीज होने से अच्छा फील होता है इसे को अच्छा महसूस होता है और सीखने की जिज्ञासा बढ़ती है एंड्रिया का कहना है कि ऑटिज्म के पेशेट्स अक्सर रेगुलर कम्युनिकेशन क्लासेस में असहज हो जाते हैं जबकि रेप्टाइल इसके भीतर जिज्ञासा बढ़ाते हैं सेंटर पर पिछले 10 सालों से सांपों का इस्तेमाल किया जा रहा है यह सारे सांप ब्राजील की एनवायरनमेंट अथॉरिटी के मुताबिक खतरनाक नहीं है। यह सभी आदमियों के कांटेक्ट के आदी हैं इसमें से कोई भी रेप्टाइल जहरीला सांप नहीं है।