भारत और सिंगापुर में लॉन्च करेंगे यूपीआई और पेनाउ ( PayNow ) लिंकेज, सस्ता होगा फंड ट्रांसफर करना
भारत के प्रधानमंत्री और सिंगापुर के पीएम ली सियान लूंग की मौजूदगी में भारत के यूपीआई और सिंगापुर के पेनाउ के बीच सीमापार की शुरुआत होगी इससे पहले सितंबर 2021 में एम-ए-एस और आरबीआई ने सिंगापुर के पेनाउ और भारत के यूपीआई रियल टाइम पेमेंट सिस्टम को लिंक करने के लिए एक समझौता हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम रियान लूंग मंगलवार को भारत के यूपीआई और सिंगापुर के पेनाउ के बीच सीमा पर संपर्क के लॉन्च और लिंकेज के दौरान मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास और मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर के एमडी रवि मेनन 21 फरबरी 11:00 बजे एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस लिंकेज की शुरुआत करेंगे इससे पहले सितंबर 2021 में एम-ए-एस आरबीआई ने सिंगापुर के परिणाम और भारत के यूपीआई रियल टाइम पेमेंट सिस्टम को लिंक करने के लिए एक समझौता किया था।
फंड ट्रांसफर की लागत में आएगी कमी
पे नाउ यूपीआई लिंकेज से यूजर से यूजर्स के लिए सिंगापुर और भारत के बीच एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में सीधे लो कॉस्ट फंड ट्रांसफर करना संभव होगा सिंगापुर से जारी बयान के मुताबिक इसको लागू करने के बाद फोन नंबर के इस्तेमाल से भारत से सिंगापुर को और यूपीआई वर्चुअल पेमेंट के इस्तेमाल से सिंगापुर से भारत को फंड ट्रांसफर किया जा सकेगा।
इस परियोजना से 10 फ़ीसदी तक घट सकती है लागत
कोलकाता में फाइनेंशियल इंक्लूजन पर जी-20 की पहली वॉकिंग ग्रुप के बैठक से इतर एमएएस के चीफ फिनटेक ऑफिसर सोपनेंदु मोहंती ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लागू होने से पैसा भेजने की लागत लगभग 10 फ़ीसदी तक घट जाएगी मोहंती ने कहा कि सिंगापुर और भारत के बीच पैसा भेजने की लागत और कमियों को कम करके सेनाओं यूपीआई लीकेज से सिंगापुर और भारत में उन लोगों और व्यापारियों को सीधे लाभ होगा जो भुगतान के इस तरीके पर बहुत अधिक निर्भर है इससे दोनों देशों के बीच व्यापक डिजिटल कनेक्टिविटी और इंटरआपरेबिलिटी स्थापित करने में मदद मिलेगी।
प्रवासी कामगारो छात्रों को मिलेगा लाभ
पीएम ओर से जारी बयान में एक आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी का पूरा जोर यह सुनिश्चित करने पर रहा है की यूपीआई का लाभ केवल भारत तक ही नहीं सीमित रहे बल्कि अन्य देशों को भी इससे लाभ मिले यह सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को सिंगापुर से भारत में धन के तत्कालिक और कम लागत वाले हस्तांतरण के माध्यम से मदद होगी।