आईआरसीटीसी लेकर आए आपके लिए बेहतर नेपाल टूर पैकेज
आईआरसीटीसी नेपाल टूर खासतौर से लखनऊ वालों के लिए डिजाइन किया गया है। इस नेपाल टूर की शुरुआत लखनऊ एयरपोर्ट से होगी। यात्री लखनऊ से सीधे काठमांडू पहुंचेंगे दूसरे दिन सैलानी पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। पशुपतिनाथ मंदिर के बाद सैलानी बोध नाथ स्तूप के भी दर्शन करेंगे। इसके बाद सैलानी पाटन, दरबार स्क्वायर और रिफ्यूजी की सैर भी करेंगे।
अगर आप इन गर्मियों में भारत के बाहर कहीं घूमना चाहते हैं तो नेपाल आपके लिए काफी शानदार जगह साबित हो सकती है । एक तो नेपाल भारत से सटा हुआ देश है जहां पर घूमने फिरने के लिए बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में नेपाल आपके घूमने फिरने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आईआरसीटीसी नेपाल घूमने का मन बना रहे लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार टूर पैकेज पेश कर रहा है। इस टूर पैकेज में आप काफी कम पैसों में नेपाल की सैर कर पाएंगे।
कहां से शुरू होगा नेपाल का यह टूर पैकेज
आईआरसीटीसी का नेपाल टूर खासतौर पर लखनऊ वालों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस नेपाल टूर की शुरुआत लखनऊ एयरपोर्ट से होगी । यात्री लखनऊ से सीधा काठमांडू पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करेंग । बौद्धनाथ स्तूप के भी दर्शन करेंगे । इसके बाद सैलानी पाटन, दरबार स्क्वायर और रिफ्यूजी की भी शेयर कर पाएंगे । इसके बाद शाम को सैलानी बुद्धनीलकंठ भगवान के भी दर्शन कर पाएंगे।
तीसरे दिन का प्लान
नेपाल टूर पैकेज के तीसरे दिन काठमांडू से पोखरा के लिए निकल जाएगे। पोखरा के रास्ते में सैलानी मनोकामना मंदिर के दर्शन भी कर पाएंगे । वहीं टूर के चौथे दिन सैलानी सरंगकोट से हिमालय के बीज निकलते सूरज के दिलकश नजारे भी कर पाएंगे । सैलानी इसके बाद बिनधबासिनी मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं। इसके बाद सैलानी डेविस फॉल की सैर पर जाएंगे | फिर सैलानी गुप्तेश्वर महादेव के भी दर्शन करेंगे |
पांचवें दिन का प्लान
नेपाल टूर पैकेज के पांचवे दिन सैलानी काठमांडू के लिए रवाना हो जाएंगे । काठमांडू से ही टूर के आखिरी दिन सैलानी वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
टूर का किराया
आईआरसीटीसी के इस नेपाल टूर पैकेज के लिए सैलानियों को ₹38,000 किराया लिया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को पांच रातों और 6 दिन के लिए नेपाल में रुकने का मौका मिलेगा।