यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का हुआ मतदान सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का हुआ मतदान सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं इन जिलों में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया। पहले चरण में नगर निगम के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों , 2740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3645 नगर पालिका सदस्यों समेत कुल 7593 पदों के लिए 40,000 से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण मैं प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में मतदान जारी है जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा । राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हो चुका है जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सुबह 9:00 बजे तक औसत 10 फ़ीसदी मतदान हो चुका है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गगवार के मुताबिक राजधानी में 8:00 बजे तक आठ फ़ीसदी मतदान हुआ है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के लिए गोरखपुर की वार्ड नंबर 797 में मतदान किया।

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती और प्रदेश के उपाध्यक्ष बृजेश पाठक ने लखनऊ में वोट डाला | मुख्यमंत्री योगी ने अपने अधिकारी हैंडल से किए गए ट्वीट में वोट डालने के बाद अपनी तस्वीर टेक कि उन्होंने ट्वीट में कहा आज नगर निकाय चुनाव 2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ-साथ हमारा मुख्य कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें भारत माता की जय।

वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा ईश्वर की कृपा है कि कितना सुहावना मौसम है। जनता नगरीय सरकार भी अच्छी चुने। मतदाता अपने मत अधिकारियों का प्रयोग कर सके। इसके लिए इसे मैं ईश्वर की विशेष कृपया मानता हूं । प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था कर रखी है।

वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा पहले चरण के तहत प्रदेश में चुनाव हो रहा है हमारी पार्टी यह चुनाव अपने बलबूते पर पूरी तैयारी और दम दारी से लड़ रही है हमें पूरा भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छा नतीजा मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री पाठक ने भी लखनऊ में वोट डाला | मतदान के बाद उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि अपने घरों से निकलकर पहले मतदान करें फिर जलपान करें और हर स्थिति में शहरों की सरकार को मजबूती प्रदान करें। चुनाव आयोग लगातार बेहतर ढंग से काम कर रहा है वहीं केंद्र सरकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ में मतदान के बाद कहा कि मैं लखनऊ के सभी अधिकारियों से अपील करता हूं कि वह मतदान निश्चित रूप से करें।

पहले चरण में इन जिलों में हो रहा है मतदान

पहले चरण में सहारनपुर ,मुरादाबाद, आगरा ,झांसी, प्रयागराज ,लखनऊ , देवीपाटन ,गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं । इन जिलों में ढाई करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे । पहले चरण में नगर निगम के 10 महापौर और 820 पार्षदों ,103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों , 2740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3645 नगर पालिका सदस्यों समेत कुल 7593 पदों के लिए 44,000 से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा चुके हैं।

आयोग के बयान के अनुसार नगर निगम के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे नगर निकाय चुनावों को शहरी मतदाताओ के बीच राजनीतिक दलों के असर के आकलन की कसौटी माना जा रहा है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि निरपेक्ष स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव करवाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होगी । उन्होंने कहा कि अव्यवस्था फैलाने वाले संदिगध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरुद्ध समय से कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

अधिकारियों के अनुसार मतदान को भयमुक्त माहौल में कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पीटीआई को बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 19880 निरीक्षक उपनिरीक्षक ,101477 मुख्य आरक्षी-आरक्षी ,47985 होमगार्ड, पीएसी की 86 कंपनियां , सीएपीएफ की 35 कंपनियां और 7500 प्रशिक्षण ले रहे उप निरीक्षक तैनात किए गए हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में 2 चरणों में 4 मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी | नगर निगमों के महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होगा जबकि बाकी पदों के लिए मतदान मतपत्र से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

vulkan vegas, vulkan casino, vulkan vegas casino, vulkan vegas login, vulkan vegas deutschland, vulkan vegas bonus code, vulkan vegas promo code, vulkan vegas österreich, vulkan vegas erfahrung, vulkan vegas bonus code 50 freispiele, 1win, 1 win, 1win az, 1win giriş, 1win aviator, 1 win az, 1win azerbaycan, 1win yukle, pin up, pinup, pin up casino, pin-up, pinup az, pin-up casino giriş, pin-up casino, pin-up kazino, pin up azerbaycan, pin up az, mostbet, mostbet uz, mostbet skachat, mostbet apk, mostbet uz kirish, mostbet online, mostbet casino, mostbet o'ynash, mostbet uz online, most bet, mostbet, mostbet az, mostbet giriş, mostbet yukle, mostbet indir, mostbet aviator, mostbet casino, mostbet azerbaycan, mostbet yükle, mostbet qeydiyyat