वैलेंटाइन डे 2023 : इस वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने पूर्व पार्टनर से लेना चाहते हैं बदला ? चिड़ियाघर दे रहा है सुनहरा मौका
वैसे तो वैलेंटाइन डे के अवसर पर कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं लेकिन ब्रेकअप से गुजर रहे लोग 14 फरवरी को अपने पूर्व पार्टनर से बदला लेने का प्लान बना रहे होते हैं | अपने पूर्व साथी से नफरत करने वाले लोगों के लिए अमेरिका से एक अच्छी खबर आई है | यूएस के टैक्सेस में स्थित सैन एंटी न्यू चिड़ियाघर ने ऐसे लोगों के लिए एक स्पेशल वैलेंटाइन डे बेनिफिट ऑफर निकाला है जो अपने पूर्व साथियों से नफरत करते हैं।
मोहब्बत के महीने के नाम से मशहूर फरवरी को 14 तारीख को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है वैसे तो वैलेंटाइन डे के अवसर पर कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं लेकिन ब्रेकअप से गुजर रहे कुछ लोग 14 फरवरी को अपने पूर्व पार्टनर से बदला लेने का प्लान बना रहे होते हैं अपने पूर्व साथी से नफरत करने वाले लोगों के लिए अमेरिका से एक अच्छी खबर आई है यूएस के टैक्स में चिड़ियाघर ऐसे लोगों के लिए स्पेशल वैलेंटाइन डे बेनिफिट ऑफर कर रहा है जो अपने पूर्व साथियों के लिए प्रति द्वेष रखते हैं।
दरअसल, चिड़ियाघर ने पूर्व पार्टनर से बदला लेने का अनोखा तरीका निकाला है टोरंटो जू में आप किसी ककरोजे का नाम अपने पूर्व प्रेमियों या प्रेमीका के नाम पर रख सकते हैं और फिर इस चिड़िया घर में मौजूद किसी भी जानवर को खिला सकते हैं इसके लिए आपको $10 का भुगतान करना होगा।
ऐसे में इस वैलेंटाइन डे के मौके पर जो कपल्स ब्रेकअप से गुजर रहे हैं वह अपने पूर्व साथियों के नाम वाले कॉकरोच को चिड़ियाघर के जानवरों को खिला कर अपने दिल को कुछ देर के लिए संतुष्ट हो सकते हैं | चिड़ियाघर की ओर से आप को वैलेंटाइन डे कार्ड भी भेंट की जाएगी।
हालांकि सेंस एंटीनीयो चिड़ियाघर के वेबसाइट पर काले की यह पहला भाग ( क्राइम में कॉकरोच ) फंडरेज एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य चिड़ियाघर के टैक्सेस में वन्यजीवों के लिए भविष्य को सुरक्षित करने की पुष्टि का समर्थन करता है।
अमेरिका न्यूज़ चैनल्स सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल चयन एंटी न्यू चिड़ियाघर को इस अभियान के तहत सभी 50 राज्यों और 30 से अधिक विभिन्न देशों से 8000 से अधिक दान प्राप्त हुए थे रिपोर्ट से यह भी पता चला कि 2022 के दानदाताओं से सबसे लोकप्रिय नाम (जैकब और साला )थे।
वैलेंटाइन डे को प्यार का दिन कहा जाता है यह दिन कपल के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता दुनिया भर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे बेहद धूमधाम से मनाया जाता है खासतौर पर कपल के लिए वैलेंटाइन डे काफी स्पेशल होता है।