हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण समझ गए तो बच सकती आपकी जान
कोलेस्ट्रॉल जब बढ़ने लगता है तो यह धमनियों में चिपकने लग जाता है जिससे दिल तक का ब्लड फ्लो कम हो जाता है इससे दिल की बीमारी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर इसका असर हाथ और पैर दोनों पर दिखाई देने लग जाता है कभी-कभी इसे नाखून भी फटने लग जाते हैं कोलेस्ट्रॉल दो तरह के होते हैं एक
गुड कोलेस्ट्रॉल एंड बैड कोलेस्ट्रॉल।
हाई कोलेस्ट्रॉल शरीर में कोलेस्ट्रॉल बड़ा एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। यह एक गंदा पदार्थ है जो खून की नसों में जम जाता है इसका लेवल अधिक होने से आपको दिल के रोग नसों के रोग हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी हो सकती है कोलेस्ट्रॉल खून में मौजूद वैक्स जैसा पदार्थ होता है कोलेस्ट्रॉल दो तरह के होते हैं गुड कोलेस्ट्रॉलऔर बैड कोलेस्ट्रॉल, गुड कोलेस्ट्रॉल को काफी अच्छा माना जाता है जिससे हमारे शरीर को काफी जरूरत होती है वहीं बैड कोलेस्ट्रॉल को शरीर के लिए काफी खतरनाक माना जाता है शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने से दिल की बीमारी और स्ट्रोक खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
कोलेस्ट्रॉल हमारे खून में मौजूद होता है इसका स्तर बढ़ने से यह धमनियो में जमा होने लगता है जिसे दिल तक पहुंचने में खून का फ्लो काफी कम हो जाता है बैड कोलेस्ट्रॉल का हमला शरीर में बहुत चुपके से होता है जब तक पता लगता है तब तक यह पूरे शरीर में फैल चुका होता है लेकिन कुछ ऐसे संकेत है जिससे आप पता कर सकते हैं की बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है।
पैरों में ऐंठन है सबसे बड़ा संकेत
पैरों में होने वाली ऐठन सबसे पहला लक्षण है पैरों की मसल्स में अचानक से एयरटेल आ जाती है जिसके कारण काफी ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है इस समस्या का सामना तब करना पड़ता है जब आपकी बॉडी रेस्ट मोड में होती है कभी-कभी लंबी नींद के बाद जगने के बाद होता है यह समस्या आमतौर पर ब्लड फ्लो में दिक्कत के कारण होती है इसे नसों का रंग भी बदलने लगता है इसका मुख्य कारण धमनियों में बैठकर स्टॉल का जमुना है इससे हाथ पैर में सूजन भी आ जाती है
पसीना निकलना
किसी भी मौसम में जो से ज्यादा पसीना आना हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है अगर आपको ऐसी स्थिति है तो आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं
त्वचा संएंबंधी समस्या
बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से खून की नालियों में चिपचिपा पर दाग जमने लगता है इससे त्वचा में दाने जैसे घाव बनने लग जाते हैं अमेरिकी एकेडमी ऑफ डर्मालॉजी एसोसिएशन के अनुसार यह त्वचा की समस्याएं शरीर में बढ़ जाती हैं आंखों के कौन हो आपकी हथेलियों पर रेखाएं या आपके निचले पैर में उबाल दिखने लग जाते हैं
आंखों के चारों और पीले धब्बे
कोलेस्ट्रॉल बनने पर आंखों के पास पीले धब्बे बनने लग जाते हैं ज्यादा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर नाक तक धब्बे दिखने लग जाते हैं इसे जैंथिलास्मा, या जैंथिलास्मा पैल्पेब्रारम (एक्सपी) कहते हैं।
नाखूनों पर असर
बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल जब बढ़ जाता है तो इसका असर नाखूनों पर दिखाई देने लग जाता है इसे नाखूनों में डाक लाइन बनने लग जाती है कभी-कभी नाखून फटने भी लग जाते हैं