दुबई से लौट रहे विमान में दो शख्स को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया
दुबई से मुंबई की ओर आने वाली इंडिगो फ्लाइट में 2 यात्रियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया इस दौरान उन्होंने क्रू मेंबर के साथ गाली गलौज की एयरलाइंस की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया दोनों लोग महाराष्ट्र के रहने वाले हैं इन दोनों की पहचान जॉन जी डिसूजा और दत्तात्रेयर बापरेडकर के रूप में हुई है।
दुबई से मुंबई आने वाले इंडिगो फ्लाइट में शराब पीकर हंगामा करने वाले दोनों युवकों गिरफ्तार किया गया यह दोनों आरोपी साल भर बाद इंडिगो फ्लाइट से दुबई से भारत लौट रहे थे इस दौरान दोनों आरोपियों ने इतने मशरूफ हो गई कि उन्होंने फ्लाइट में ही शराब पीनी चालू कर दी | इतना ही नहीं नशे में धुत दोनों आरोपियों ने बाकी यात्रियों के साथ भी बदतमीजी की पुलिस ने दोनों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर लिया है।
इन दोनों यात्रियों के नाम जॉन जी डिसूजा और दत्तात्रेयर बापरेडकर है | जॉन नालासोपारा के रहने वाला है और दत्तात्रेय कोल्हापुर के रहने वाला है दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जशन बनाने के लिए हवा में आधी बोतल शराब उछाल दी।
दुबई से लाए थे ड्यूटी फ्री शराब
मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक दोनों ने एक ड्यूटीफ्री दुकान से शराब खरीदी ऑफलाइन में शराब पीने लगे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि जब आरोपी के साथ बैठे यात्रियों ने मना किया तो दोनों नाराज हो गए और गालियां देने लगे यह लेंस ने अपनी शिकायत में काहे की बापरडेकर नशे में उड़ा कर आखिरी पंक्ति की एक सीट पर गए और चेतावनी देने के बाद भी शराब पीते रहे जबकि डिसूजा ने अपनी सीट पर बैठकर ही शराब पीना जारी रखा वहीं इसी बीच जब एक ग्रुप मेंबर ने उनकी बोतल ले ली तो दोनों ने उसके साथ गाली गलौज भी की इसके बाद जैसे फ्लाइट मुंबई में लैंड हुई दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया बताया जाता है कि इस तरह का मुंबई में सातवा मामला है।
फ्लाइट में कई बस यात्री नशे में कर चुके हैं हंगामा
इससे पहले भी एक बार फ्लाइट में यात्रियों द्वारा वसूली की के मामले सामने आ चुके हैं पिछले 4 मार्च को ही योग से दिल्ली आ रही अमरीकन फ्लाइट में जाति ने शराब के नशे में टॉयलेट कर दिया था इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था इससे पहले 6 दिसंबर को पेनिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में भी ऐसी ही घटना हुई थी तब शराब के नशे में एक व्यक्ति ने महिला यात्री के केबिन पर टॉयलेट कर दिया था | बाद में कुछ यात्री ने लिखित में माफी मांगी थी।