रॉयल अल्बर्ट हॉल में लता मंगेशकर को दिया गया ट्रिब्यूट, 49 साल पहले हुआ था लाइव कांन्सर्ट
मार्च 1974 के दिन लता मंगेशकर ने रॉबर्ट अल्बर्ट हॉल में ए मेरे वतन के लोगों गया था । दोबारा उसी जगह फिर से वही गाना गुंजा। सिटी ऑफ बर्मिंघम शिवानी ऑर्केस्ट्रा ने दोबारा इस गाने को दर्शकों के बीच पेश किया। हालांकि इस बार लता मंगेशकर ने नहीं बल्कि इससे पलक मुच्छल ने दर्शकों के सामने पेश किया। भारत की स्वर कोकिला को लंदन में इस फेमस हॉल में श्रद्धांजलि दी गई।
लंदन में 49 साल पहले दिग्गज गायक लता मंगेशकर ने एक खास काँन्सर्ट में हिस्सा लिया था। लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में इसी दिन को यादगार करते हुए लता मंगेशकर को खास श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 2022 फरवरी में लता मंगेश्वर ने इस दुनिया से विदा ली। रॉयल अल्बर्ट हॉल में लता मंगेशकर ने काफी समय पहले बीबीसी के ऑर्केस्ट्रा म्यूजिक के एनुअल समर सीजन जिसे प्रोम भी कहा जाता है उसमे परफॉर्म किया था। यह खास पेशकश वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक के रूप में भी की गई थी।
PROM 18 को शुक्रवार रात को कई अवॉर्ड विनिंग दिव्यांग गत प्लेबैक सिंगर्स को श्रद्धांजलि दी गई। मार्च 1974 में लता मंगेशकर ने इसी हॉल में ए मेरे वतन के लोगों गाया था। दोबारा उसी जगह यह गाना और ‘आएगा आने वाला’ भी सुनाई दिया। सिटी ऑफ बर्मिघम सिफनी ऑर्केस्ट्रा ने दोबारा इस गाने को दर्शकों के बीच पेश किया। पलक मुच्छल ने लता मंगेशकर के गाने को पेश करने पर कहा गया है कि यह मेरे लिए बेहद खास मौका है। एक ऐसी गायक को श्रद्धांजलि देना जिन्हें पूरी दुनिया से इतना प्यार मिला। पलक के भाई पलाश मुच्छल लता मंगेशकर का मेहंदी लगाके रखने हॉल में गया जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है।
पलक ने शो की शुरुआत 1978 के लता मंगेशकर के हिट गाने सत्यम शिवम सुंदरम से की। इसके बाद गुलाम ए आजम और कभी-कभी जैसी हिट फिल्मों के गाने गाने के बाद उन्होंने 90 के दशक में आई फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे मोहब्बतें और कभी खुशी कभी गम के गाने भी गाए | BBC PROM ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि एक शाम में आपको उनके कई दशकों के लंबे कैरियर की एक झलक देखने को मिली । कई फिल्म और 50,000 से भी ज्यादा गाने। ना केवल उनकी आवाज बेहद सुरीली थी बल्कि उन्होंने 36 साल अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग तरह के इमोशंसन को पेश किया गया। इसीलिए उन्हें भारत की कोकिला का खिताब दिया गया।