बुकमाइशो पर मिलेगी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की टिकट , इस दिन खरीद पाएंगे भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट
वर्ल्ड कप के लिए एक्साइटेड फैंस को बता दें कि 24 अगस्त से मास्टर कार्ड होल्डर्स के लिए टिकट सेल लाइव हो जाएगी। वहीं 25 अगस्त को सभी यूजर टिकट बुक कर पाएंगे। बुक माई शो को बीसीसीआई ने टिकट सेल के लिए पार्टनर बना दिया है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के टिकट की सेल किस दिन लाइव होगी। इसकी जानकारी भी साझा की जा चुकी है।
बीसीसीआई ने 2023 ODI वर्ल्ड कप के लिए टिकट प्लेटफार्म का नाम अनाउंस कर दिया है। बुक माई शो पर जाकर यूजर वर्ल्ड कप इवेंट की टिकट बुक कर पाएंगे । बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि लाइन में लगकर टिकट खरीदने की जगह अब फैंस के एक्सपीरियंस को और बेहतर किया जा चुका है इस आईकॉनिक टूर्नामेंट में टिकट सेल को कई फेज में काफी सावधानी से मैनेज किया जाएगा। आईसीसी ने मास्टर कार्ड के होल्डर्स के लिए टिकट सेल आज से ही शुरु कर दी है।
सेल होने जा रही है लाइव
अगर आप भी वर्ल्ड कप के लिए एक्साइटिड है तो बता दे कि 24 अगस्त से मास्टर कार्ड होल्डर्स के लिए टिकट सेल लाइव हो चुकी है। वहीं 25 अगस्त से सभी यूजर बुक कर पाएंगे। अगस्त 24 को शाम 6:00 बजे के बाद मास्टरकार्ड फ्री सेल शुरू हो जाएगी। इस सेल में सभी non-indian मैच और वार्म अप गेम्स के टिकट मास्टर कार्ड होल्डर खरीद पाएंगे। 29 अगस्त को शाम 6:00 बजे के बाद मास्टरकार्ड फ्री सेल में आप भारत के सभी मैच और वार्म अप गेम्स के टिकट खरीद देंगे। वही सितंबर 14 को शाम 6:00 बजे के बाद सेमीफाइनल और फाइनल की मास्टर कार्ड फ्री सेल शुरू हो जाएगी।
भारत में होने वाले इवेंट और दूसरे जरूरी मैच की टिकट सेल भी अनाउंस कर दी गई है
25 अगस्त रात 8:00 बजे के बाद सभी गैर भारतीय वार्म अप मैच और सभी गैर भारतीय इवेंट मैच की टिकट सेल शुरू होगी।
30 अगस्त रात 8:00 बजे के बाद गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले इंडिया के मैच की टिकट सेल शुरू हो जाएगी।
31 अगस्त रात 8:00 बजे के बाद भारत के चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले मैच की टिकट सेल शुरू हो जाएगी।
1 सितंबर रात 8:00 बजे के बाद भारत के धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले मैचों की टिकट सेल शुरू हो जाएगी।
2 सितंबर रात 8:00 बजे के बाद भारत के कोलकाता और बेंगलुरु मैच की टिकट लाइव हो जाएगी।
3 सितंबर रात 8:00 बजे के बाद भारत के अहमदाबाद मैच के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी।
15 सितंबर रात 8:00 बजे के बाद सेमीफाइनल और फाइनल देखने वाले टिकटों के लिए तैयार रहे।
मैच देखने के लिए हो जाइए तैयार
टिकट की बुकिंग के लिए बीसीसीआई ने कहा है कि ओ डी आई वर्ल्ड कप सितंबर 29 से शुरू होने जा रहा है ऐसे में टिकट की खरीदारी 19 नवंबर तक जारी रहेगी। ताकि हर क्रिकेट फैंस अपने क्रिकेट हीरोस को बेहद करीब से देख पाएंगे। और स्टेडियम में मैच का आनंद ले पाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 58 मैच होने जा रहे हैं जिसमें से 10 वार्म अप पिक्चर होंगे जो देश के 12 अलग-अलग जगहों पर ऑर्गेनाइज किए जाएंगे।
फैंस के स्वागत के लिए तैयार
बीसीसीआई के सीईओ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जैसे-जैसे हम ओ डी आई वर्ल्ड कप 2023 के करीब आते जा रहे हैं हमारी एक्साइमेंट बढ़ती जा रही है ऐसे में हम बुकमाईशो को टिकट प्लेटफार्म के रूप में अनाउंस कर बेहद खुश हैं। ऑनलाइन टिकट सेल से आईसीसी मैच क्रिकेट में एक नया बदलाव आने वाला है । वही आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को देखने के लिए दुनिया भर से आने वाले हैं। हम बहुत खुश हैं कि टिकट सेल शुरू होने वाली है । और लोग इसे ऑनलाइन खरीद सकेंगे । टिकट की कीमतों को ध्यान से चुना गया है ऐसे में उम्मीद है कि ज्यादा संख्या में फैंस आएंगे और क्रिकेट वर्ल्ड कप को एंजॉय करेंगे।