इन दो भाइयों ने खरीद ली विजय माल्या की कंपनी और कर दिया 56,000 करोड़ का कारोबार
पंजाब के ढींगरा ब्रदर्स की कामयाबी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है । उन्होंने अमृतसर में एक छोटी सी दुकान से अपना बिजनेस शुरू किया था अब वह ₹56 करोड से अधिक की कंपनी के मालिक है । आज ढींगरा ब्रदर्स की गिनती भारत में सबसे अमीर परिवारों में होती है । आइए विस्तार से जानते हैं कैसे रहा इनका सफलता का सफर
देश के कई दिग्गज अरबपति कारोबारियों की सफलता और संघर्ष की कहानी अक्सर आपने सुनी होगी। आज हम आपको दो भाइयों की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। जिन्होंने एक छोटी सी दुकान से अपना बिजनेस शुरू किया और आज वह 56 करोड़ रुपए से अधिक की कंपनी के मालिक है| पंजाब के ढींगरा ब्रदर्स की कामयाबी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है । कुलदीप सिंह ढींगरा और गुरुबचन देश के प्रमुख पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स के मालिक हैं | कुलदीप सिंह ढींगरा बर्जर पेंट्स के चेयरमैन है जबकि गुरबचन सिंह ढींगरा इस कंपनी के वाइस चेयरमैन है।
1990 के दशक में बर्जर पेंट्स की गिनती देश के सबसे छोटे पेंट्स कंपनियों में होती थी। जिसका मालिकाना हक विजय माल्या की कंपनी यूबी ग्रुप के पास था। ढींगरा ब्रदर्स ने 90 के दशक में इस छोटी सी कंपनी को खरीद कर अपने दम पर इसे आज देश के दूसरे नंबर की सबसे बड़ी पेंट कंपनी बना दी। आइए विस्तार से जानते हैं कैसे रहा इनकी सफलता का सफर।
कुलदीप और गुरु वचन एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसकी जड़ें पंजाब में है उनके दादा ने 1898 में अमृतसर में एक छोटी सी दुकान खोली थी । इन दोनों भाइयों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और फिर अमृतसर में जाकर दुकान को संभालने और अपने कारोबार को बढ़ाने लगे।
1970 तक उनका सालाना टर्नओवर ₹10 लाख था। हालांकि जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष से 1980 के दशक में सोवियत संघ मे पेंट सप्लाई करने वाले देश के सबसे बड़े एक्सपोर्टर बन गए। देश के सफल बिजनेसमैन के लिस्ट में आने वाले ढींगरा ब्रदर्स की कुल संपत्ति आज ₹56,000 करोड़ से भी ज्यादा है।
विजय माल्या से बर्जर पेंट्स को खरीदा
सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाले कुलदीप सिंह ढींगरा ने कारोबार का तेजी से विस्तार करना शुरू किया फिर उन्हें दुकान से एक मल्टीनेशनल कंपनी का मालिक बनने का लक्ष्य रखा। इसके लिए उन्होंने बर्जर पेंट्स को खरीदने की योजना बनाई जो उस समय विजय माल्या की यूबी ग्रुप की कंपनी थी।
अपने दोस्त के जरिए उन्होंने विजय माल्या से डील की और बर्जर पेंट्स को खरीद लिया | आज बर्जर पेंट्स का कारोबार ना केवल भारत में बल्कि रूस ,नेपाल ,पोलैंड और बांग्लादेश सहित कई देशों में फैला है ढींगरा ब्रदर्स की गिनती भारत के सबसे अमीर परिवारों में से होती है।