यह है देश के टॉप 11 एक्सप्रेसवे इसी साल हो सकते हैं शुरू

यह है देश के टॉप 11 एक्सप्रेसवे इसी साल हो सकते हैं शुरू

हाईवे और एक्सप्रेसवे के होने से ही मिलो की दूरी को बहुत कम समय में तय कर लिया जाता है देश में पिछले कुछ सालों में तेजी से हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं हम आपको कुछ ऐसे एक्सप्रेस वे की लिस्ट दे रहे हैं जिनका इसी साल यानी 2023 में उद्घाटन होगा यह ऐसे एक्सप्रेसवे है जिनसे बड़े से बड़े शहरों की दूरी काफी कम हो जाएगी

आजकल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सड़कों की अहमियत काफी बढ़ गई है शहर यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से देश में तेजी से एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए जाते हैं सड़क परिवहन मंत्रालय ने शायद भारतीय सड़कों और हाईवे की तस्वीर बदलने कब बीड़ा उठा लिया है केंद्र सरकार परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर साल 2024 तक अमेरिका स्टैंडर्ड्स के बराबर हो जाएगा यह बयान बेहद अहम है इसे पूरा करने के लिए काफी कम करना होगा वैसे भी आवागमन को आसान बनाने के लिए सड़कों का रोल होता है

अब किसी को भी कहीं भी जाने के लिए उसका समय नहीं लगेगा जितना पहले लगता था सड़क सबके मन में आते ही दोष है जैन में और आते हैं हाईवे और एक्सप्रेस वे हाईवे और एक्सप्रेस वे के होने से ही मिलो की दूरी को बेहद कम समय में तय कर लिया जाता है ऐसे में हमें सबसे पहले जानने की जरूरत है कि आखिर हाईवे और एक्सप्रेसवे में क्या अंतर होता है इसके बाद हम आपको बताएंगे देश के इस इस साल कितने एक्सप्रेसवे मिल रहे हैं

हाईवे और एक्सप्रेसवे में क्या अंतर होता है

बहुत से लोग हाईवे और ऐसे में अंतर नहीं जानते हैं लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है हाईवे और एक्सप्रेसवे दोनों ऐसे नाम है जिनमें मिलो की दूरी घंटों में बदल जाती है हाईवे और एक्सप्रेसवे दोनों होती तो सड़क है लेकिन एक दूसरे से बिल्कुल अलग है देश में बहुत से एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है एक्सप्रेसवे पर गाड़ी हाईवे के मुताबिक बहुत तेजी से चलती है एक्सप्रेस वे अधिक ऊंचाई पर बनाए जाते हैं हाईवे दो से चार लाइन की चौड़ी सड़क होती है जबकि ऐसे छह से आठ वाली होती है एक्सप्रेस-वे को तेज गति से चलाने चलने वाली गाड़ियों के लिए बनाया जाता है एक्सप्रेस वे के लिए अलग-अलग एंटर्स और एग्जिट रैंप बनाए जाते हैं

इस साल यह एक्सप्रेस वे होंगे लॉन्च

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे लंबे समय से सुर्खियों में छाया हुआ है आपको बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चलाएं इसके बन जाने के बाद मुंबई से दिल्ली पहुंचने में 12 घंटे लगेंगे इसकी लंबाई 1382 किलोमीटर होगी यह प्रोजेक्ट करीब पूरा होने के कगार पर पहुंच गया है इसके साल 2023 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है इससे यात्री के 13 से 14 घंटे बचेंगे |

मुंबई नागपुर एक्सप्रेस वे

मुंबई नागपुर एक्सप्रेस वे को पूरा होने में 6 से 7 महीने लगेंगे जब यह एक्सप्रेसवे शुरू हो जाएगा तो मुंबई से नागपुर की दूरी मैच आज घंटे या उससे भी कम हो जाएगी इस एक्सप्रेसवे की लंबाई नागपुर से 701 किलोमीटर है यह एक्सप्रेस वे 8 से ज्यादा जिलों को जोड़ा है इसके साथ 388 गांव आ रहे हैं

द्वारका एक्सप्रेसवे

पहले शहरी एलिवेटेड एक्सप्रेस वे के रूप में द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के साथ राजधानी के पश्चिमी हिस्से की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा इससे NH8 पर भीड़ को भी कम करने में मदद मिलेगी इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई लगभग 29 किलोमीटर है और इसके 2023 तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है यह 18 किलोमीटर गुड़गांव में और 10 किलोमीटर दिल्ली से गुजरेगा

गंगा एक्सप्रेसवे

इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई594 किलोमीटर है यह से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाएगा बताया जा रहा है कि जिस रफ्तार से इस पर काम हो रहा है उसे देखते हुए प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 से पहले इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा शासन स्तर पर सभी विभागों से इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने का निर्देश दिए जा चुके हैं यह मेरठ के बरेली गांव से शुरू होता है और प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव में समाप्त होता है।

इसमें प्रयागराज, मेरठ, उन्नाव, बदांयू, संभल, चंदौसी, तिलहर, बांगरमऊ, रायबरेली, हापुड और सियाना जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरता है। इसके बनने के बाद मेरठ और प्रयागराज के बीच 6 घंटे में सफर पूरा हो जाएगा। मौजूदा समय में मेरठ से प्रयागराज जाने में 12 घंटे लगते हैं। इसके बनने के बाद मेरठ और त्याग राज के बीच 6 घंटे में सुबह पूरा हो जाएगा मौजूदा समय में मेरठ से प्रयागराज जाने में 12 घंटे लगते हैं

दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे

इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 650 किलोमीटर है यह दिल्ली से बहादुरगढ़ सीमा से शुरू होकर जम्मू कश्मीर से कटरा तक जाता है यह एक्सप्रेस वे चार लेन का है इसे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इससे वैष्णो देवी स्वर्ण मंदिर दोनों को जोड़ा जा सकेगा

अहमदाबाद धोलेरा एक्सप्रेस

इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का ऐलान साल 2010 में किया गया था लेकिन इसे साल 2019 में हरी झंडी मिली यह चार लेन का एक्सप्रेसवे होगा इसकी कुल लंबाई 110 किलोमीटर होगी यह गुजरात के कई प्रमुख शहरों और कस्बों से होकर गुजरेगा

बेंगलुरु चेन्नई एक्सप्रेस वे

बेंगलुरु चेन्नई एक्सप्रेस वे के चालू होने के बाद इस फासले को 3:30 घंटे सी लगेंगे इसके साल 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है बेंगलुरु चेन्नई एक्सप्रेस वे कर्नाटक के होसकोटे से शुरू होकर तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर का 5 किलोमीटर हिस्सा तमिलनाडु में, 71 किलोमीटर आंध्रप्रदेश में और 106 किलोमीटर कर्नाटक में पड़ता है बेंगलुरू चेन्नई हाईवे पर कार्य 120 प्रति मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी वही इस पर दी में चलने वाले साधन जैसे बाइक और ऑटो रिक्शा पर पाबंदी लगाई जाएगी

रायपुर विशाखापट्टनम एक्सप्रेस वे

इसकी लंबाई 464 किलोमीटर है यह मध्य भारत के छत्तीसगढ़ उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के राज्यों से होकर गुजरेगा इसे यात्रा का समय 14 घंटे से घटकर 7 घंटे रह जाएगा

मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे

मुंबई बडौदा एक्सप्रेस वे पश्चिम भारत के 2 बड़े आर्थिक शहरों को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे हैं एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 380 किलोमीटर होगी यह कई बड़े शहरों और कस्बों से होकर गुजरेगा इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी 6 घंटे में पूरी हो जाएगी

अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे

अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 12 से 60 किलोमीटर होगी इसके सितंबर 2023 तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है यह अमृतसर और जामनगर के बीच 26 घंटे ट्रांस समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद यह दूरी 13 घंटे की हो जाएगी

नर्मदा एक्सप्रेस वे

मध्यप्रदेश में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 1265 किलोमीटर लंबा नर्मदा एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है यह एक्सप्रेसवे अनूपपुर जिले के अमरकंटक से अलीराजपुर लग जाएगा यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के 11 जिले अनूपपुर मंडला जबलपुर नरसिंहपुर बड़वानी और अलीराजपुर से गुजरेगा इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से छत्तीसगढ़ सीधा गुजरात से जुड़ जाएगा यह एक्ससवी दिल्ली बड़ोदरा एक्सप्रेस का रीड ओर से जोड़ा जाएगा इस एक्सप्रेस वे की कुल लागत ₹31000 करोड़ का अनुमान जताया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

vulkan vegas, vulkan casino, vulkan vegas casino, vulkan vegas login, vulkan vegas deutschland, vulkan vegas bonus code, vulkan vegas promo code, vulkan vegas österreich, vulkan vegas erfahrung, vulkan vegas bonus code 50 freispiele, 1win, 1 win, 1win az, 1win giriş, 1win aviator, 1 win az, 1win azerbaycan, 1win yukle, pin up, pinup, pin up casino, pin-up, pinup az, pin-up casino giriş, pin-up casino, pin-up kazino, pin up azerbaycan, pin up az, mostbet, mostbet uz, mostbet skachat, mostbet apk, mostbet uz kirish, mostbet online, mostbet casino, mostbet o'ynash, mostbet uz online, most bet, mostbet, mostbet az, mostbet giriş, mostbet yukle, mostbet indir, mostbet aviator, mostbet casino, mostbet azerbaycan, mostbet yükle, mostbet qeydiyyat