नहीं चल सकी दूसरे दिन भी संसद
सरकार ने कहा अदानी स्टॉक क्रेश से हमारा लेन-देन नहीं
विपक्ष ने कहा जांच को संयुक्त संसदीय समिति बनाए
हिडनबर्ग रिपोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
विपक्ष के सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा कर दिया हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया | संसद ने दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई है | दोनों सदनों में विपक्ष के सांसदों ने हिडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर केवल हंगामा किया और इस मामले में जॉइंट पोलियामैट्री कमेटी गठन करने की मांग की | इस बीच के विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
वही केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पहलाद जोशी ने इस मुद्दे पर कहा कि उससे अदानी स्टॉक क्रेश सरकार का कोई लेना देना नहीं है राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा प्राथमिक रहती है विपक्ष पास कोई और मुद्दा नहीं है इधर हिडनबर्ग रिपोर्ट के खिलाफ एडवोकेट एम एल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है इसमें उन्होंने निवेशकों का शोषण करने और उन्हें ठगने के लिए हेमंत रिसर्च के फाउंडर नाथन एडिशन और उनके साथियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है साथ ही उन निवेशकों के लिए मुआवजे की भी मांग की है जिन्हें शेयर की कीमत गिरने से नुकसान हुआ है
लोकसभा में विपक्षी दलों ने हिडनबर्ग मुद्दे पर शुक्रवार को भी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी और भोजनावकाश के बाद सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया एक बार के स्थगन के बाद अपराहन 2:00 बजे जैसे ही सदन की कार्रवाई शुरू हुई कांग्रेश तृणमूल कांग्रेस समाजवादी पार्टी सहित विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन के बीचोंबीच आकर हंगामा शुरू कर दिया और सांसदों ने अपनी सीटों पर जाने का बार-बार आग्रह किया | सदस्यों ने उनकी बात नहीं सुनी और बार-बार हंगामा करते रहे |
हंगामा कर रहे सदस्य आसन के दोनों तरफ खड़े होकर नारेबाजी करते रहे | पीठासीन अधिकारियों ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा संविधानिक दायित्व भी है और यह सदन की परंपरा भी रही है | सदस्यों को सदन में चल रहे सहयोग करना चाहिए और राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा शुरू करनी चाहिए लेकिन सदस्य उनकी बात को अनसुना कर हंगामा करते रहे जिसके कारण श्री अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी |
कांग्रेश अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए अपने सांसद कार्यालय में सुबह विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई | अदानी ग्रुप पर हिडनबर्ग रिसर्च के आरोप को लेकर कांग्रेश, टीएमसी, आप, सपा, जनता दल और लेफ्ट समेत 11 विपक्षी पार्टियों के नेता मीटिंग में शामिल हुए | राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक फैसला किया है कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही है उसे सदन में उठाना है इसलिए हमने एक नोटिस दिया था हम इस नोटिस पर चर्चा चाहते हैं लेकिन जब भी हम नोटिस देते हैं तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है।
संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू हुआ जो 14 फरवरी तक चलेगा उसके बाद 12 मार्च तक छुट्टी रहेगी | बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा दूसरे चरण में संसद के दोनों सदनों में विपक्ष विधायक पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद विधायक को दोनों सदनों के पास कराया जाएगा | 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक कुल 64 दिनों छुट्टी मिलाकर में कुल 27 बैठकें होंगी |
लोकसभा राज्यसभा से मिले बुलेटिन के मुताबिक संसद में कुल 35 बिल पेंडिंग है | इसमें लोकसभा के 9 और राज्यसभा के 26 बिल पेश होने हैं | सत्र के पहले चरण में विधायकों पर चर्चा और पारित किए जाने की संभावना कम है हालांकि सत्र के दोनों चरण में कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जा सकते हैं राज्यसभा में पेंडिंग 36 दिनों में 3 विधायक पहले ही लोकसभा से प्रेरित किए जा चुके हैं | जिसमें अंतरराष्ट्रीय नदी जल विवाद ( संशोधन) विधेयक 2019, संविधान अनुसूचित जनजाति आदेश ( तीसरा संशोधन) विधेयक 2022 और सविधान अनुसूचित जनजाति आदेश पांचवा संशोधन विधेयक 2022 शामिल है।