पेमेंट का नया ट्रेंड सिर्फ हथेली स्कैन करने से हो जाएगी आपकी पेमेंट, जाने कहां शुरू हुई ये सर्विस
इस नई पेमेंट सर्विस के जरिए अब लोग केवल अपनी हथेली का इस्तेमाल करने से पेमेंट कर पाएंगे । इस सुविधा को वीक्सिन नाम दिया गया है | इस नई सर्विस के बाद अब मेट्रो की सवारी भी यात्री मेट्रो स्टेशन टर्नस्टाइल्स पर लगे इस स्कैनर्स पर अपना हाथ स्कैन करके पेमेंट भी कर पाएंगे | इस सिस्टम में ऑटो डेबिट के जरिए वीचैट अकाउंट से पैसा कट जाएगा । इस सर्विस के तहत रजिस्टर करने वाले मेट्रो स्टेशन पर निर्धारित मशीन पर हथेली के निशान लगे होंगे।
ऑनलाइन ऐज में पेमेंट करने के लिए नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं।
क्या कैश पेमेंट अब धीरे-धीरे पूराना तरीका होता जा रहा है। हाल ही में चीन में पेमेंट करने की एक अनोखी सर्विस शुरू की गई है। जिसमें आप केवल अपने हथेली के सहारे ही पेमेंट कर पाएंगे। चीन की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी टेंनसेंट होल्डिंग्स ने चीन की राजधानी बीजिंग के मेट्रो स्टेशन में यात्रियों के लिए इस सुविधा को शुरू किया गया है । यह सर्विस वीचैट पे के जरिए शुरू की जाएगी।
केवल हथेली हिलाकर हो जाएगी पेमेंट
इस नई पेमेंट सर्विस के जरिए आप लोग केवल अपनी हथेलियों का इस्तेमाल करके पेमेंट कर पाएंगे । इस सुविधा को वीक्सिन नाम दिया गया है | इस नई सर्विस के बाद अब मेट्रो की सवारी करने वाले यात्री मेट्रो स्टेशन टर्नस्टाइल्स पर लगे इस चैनल पर अपना हाथ स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे | यह सिस्टम में ऑटो डेबिट के जरिए वीचैट अकाउंट से पैसा कट जाएगा |
ऐसे करें रजिस्टर
इस सर्विस के तहत रजिस्टर करने के लिए मेट्रो स्टेशन पर निर्धारित मशीन पर हथेली के निशान लगे होंगे | टेंनसेंट ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि यदि इसके बाद अपने हथेली को टर्नस्टाइल्स पर हरे घेरे के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। टेंनसेंट के अनुसार तकनीक सतह के स्तर पर हथेली के निशान और हाथों की नसों दोनों की पहचान पर निर्धारित करती है। इसे कंपनी की यूट्आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब ने विकसित किया है
बुजुर्गों और हैंडीकैप लोगों के लिए टेक्नोलॉजी को बनाए जा रहा है आसान
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस सुविधा में सुधार करेंगे और यूजर के एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए बुर्जुगों और हैंडीकैप के लिए नई टेक्नोलॉजी को ज्यादा आसान बना रहे हैं | टेंनसेंट ने कहा कि धीरे-धीरे हथेली के जरिए पेमेंट को ऑफिस, कैंपस ,रिटेल शॉप और रेस्टोरेंट में भी इस्तेमाल करने के लिए रोल आउट कर रहा है।
सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा चल रही है
इस नए पेमेंट सिस्टम को लेकर सोशल मीडिया पर अब खूब चर्चा भी चल रही है। जब कुछ लोग इसे प्राइवेसी के मुद्दे से भी जोड़कर देख रहे हैं एक यूजर ने इस पर सवाल किया है कि क्या बायोमैट्रिक डाटा एकत्र करना वास्तव में सुरक्षित है । वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह मौजूदा पेमेंट सिस्टम से काफी ज्यादा सुविधाजनक होगा । वही एक और यूजर ने कहा कि अगर मेरे फोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो भी मैं केवल हाथ से पेमेंट कर सकता हूं।
केवल यह लोग यूज कर सकते हैं सर्विस
हथेलियों के जरिए पेमेंट करने की यह सुविधा केवल चीन के उन लोगों के लिए अवेलेबल है जिन्होंने इसके लिए अपना वेरिफिकेशन करा दिया है। वहीं चीन की सबसे बड़ी कंपनी में से एक अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग भी इसी तरह की एक सर्विस पर काम कर रही है । यूएस में ई-कॉमर्स के दिग्गज कंपनी अमेजॉन ने 2022 में ऑल इन स्टोर में अमेजॉन- ONE नाम से अपनी खुद की हेड स्कैन टेक्निक लॉन्च की थी।