दुनिया में लगातार बढ़ रहा है हिंदी का स्तर
हिंदी बदलती दुनिया के साथ कदमताल कर रही है कृत्रिम बुद्धिमता के क्षेत्र में हिंदी का दखल बढ़ रहा है गूगल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 80 देशों में एआई युक्त उत्पादों में कुल 30 तरह की भाषाय अधिक प्रचलित है उसमे हिंदी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है
विदेशी दुल्हन बोल रही है जोरदार हिंदी
बड़ी संख्या में लोग सीख रहे हैं हिंदी
दुनिया की अहम् भाषा बन चुकी लोगों की पसंद बन रही है दुनिया के दूसरे देश में रहने वाले लोगों के बीच बीच हिंदी प्रेम बढ़ रहा है | एलेक्सा और एंड्रॉयड और दूसरे तकनीकी मुद्दों के जरिए दूसरी भाषा बोलने वाले लोग हिंदी सीख रहे हैं भारत दौरे से पहले अपनी यात्रा को सफल बनाने के लिए विदेशी नागरिक हिंदी बोलने पर ज्यादा जोर देते थे
अवसर के रूप में बढ़ रही है : हिंदी
दुनिया भर में बोलने जाने वाली भाषाओं पर नजर रखने वाली संस्था एथनोलॉग के अनुसार बदलती दुनिया में हिंदी अवसर के रूप में बदली है तकनीकी के साथ कई ऐसे क्षेत्र है जहा हिंदी का कद बढ़ा है डॉक्टर से लेकर इंजीनियर तक की पढ़ाई हिंदी में करने की तैयारी चल रही है इससे हिंदी भाषा का दबदबा भी बढ़ रहा है
कंप्यूटर इंजीनियर संजय नंदा रूस में डॉक्टर रुज्जाना नंदा से शादी की है जो अरे मेनिया में प्लास्टिक सर्जन है विदेशी युवती से प्रेम शादी में तब्दील हुआ जो संजय के साथ रहकर डॉक्टर रुज्जाना ने परिवार के सहयोग से हिंदी सीखी अब सोशल मीडिया पर भी हिंदी में लिखती और बोलती हैं उन्हें हिंदी बोलने में जब की अनुमति होती है
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे यूक्रेन में उन्हें ओला से मोहब्बत हो गई | वर्ष 2014 में दोनों एक दूजे के हो गए थे और वही पर बस गए भाषा बोलने वाली ओला के रग-रग में हिंदी रच गई है अब वह फर्राटेदार हिंदी बोल रही है
मेरठ के राहुल और स्पेन की रोसाना का मिलन स्पेन के एयरपोर्ट पर हुआ था और दोनों एक दूजे के हो गए पेशे से इंजीनियर राहुल और शिक्षक रोजाना स्पेन में रहते हैं लेकिन जुबां पर हिंदी ही है रोसाना खुद तो हिंदी बोलती है साथ ही 9 साल के बेटे ईशान को भी हिंदी सिखा दी है रोजाना के साथ बताती है कि बहू घर आने पर बुजुर्ग महिलाओं के पैर छूती है अब तो वह हिंदी अच्छे से समझती भी है और बोलती भी है
तीसरी सबसे बड़ी भाषा
एथनोलॉग के अनुसार वर्ष 2022 में अंग्रेजी और मेडिसिन चाइनीस के बाद हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है भारत में करीब 35 को लोगों की भाषा हिंदी ही है वही 26 करोड़ से अधिक लोग ऐसे हैं जो हिंदी भाषा का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में करते हैं वही करो लोग हिंदी सीखने की कोशिश कर रहे हैं