भारत में आ चुका है फ्रांस से खरीदा आखरी राफेल
36 विमानों का सौदा 36000 करोड़ में
फ्रांस से खरीदे गए 36 विमानों में से अंतिम विमान भी गुरुवार को भारत की जमीन पर उतर गया है इसके साथ ही फ्रांस से भारत आने वाली रफेल की यह खेप पूरी हो गई है वायु सेना ने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दें ट्वीट में कहा गया है 36 राफेल विमानों में से आखरी विमान यू ए ई वायु सेना केटैकर के जलरए एक तेज गति से भारत मे उतरा।’
भारत ने 2016 में फ्रांस से 36 रफाल फाइटर प्लेन की खरीदने के लिए 8 अरब यूरो यानी ₹6000 करोड़ का समझौता किया था फरवरी 2022 तक भारत को 35 प्लेन मिल चुके थे देश की सुरक्षा के लिए गेम चेंजर माने जा रहे राफेल विमानों की सबसे पहली खेप में 5 विमान अंबाला एयरपोर्ट स्टेशन पर जुलाई 2020 में उतारे थे रफेल का निर्माण भी मिराज बनने वाले फ्रेंच कंपनी ने बनाया है राफेल कई घातक हथियार और मिसाइल ले जाने में सक्षम भी है
दुनिया के सबसे आधुनिक फाइटर प्लेन में से एक है इसे भारतीय सेना के लिए रणनीति तैयार पर महत्वपूर्ण अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात किया गया है जो दूरी के लिहाज से पाकिस्तान और चीन दोनों के करीब पड़ता है रफेल को अपनी स्पीड हथियार ले जाने की क्षमता और आक्रमण क्षमता की वजह से जाना जाता है यह सिंगल और डुअल सीट दोनों विकल्पों के साथ आता है भारत ने 28 सिंगल और डुअल 8 सीट रिफिल खरीदे हैं
राफेल की मारक रेंज 3700 किलोमीटर है इसमें तीन की मिसाइल लगाई जा सकती है जो हवा से हवा में मार करने वाली मीटयॉर , हवा से जमीन पर मार करने वाली स्कैल्प और हैमर मिसाइल राफेल स्टार्ट होने की महज 1 सेकंड में 300 मीटर ऊंचाई पर पहुंच सकता है यानी एक ही मिनट में 18000 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है इसका रेड टॉप क्लाइंब चीन पाकिस्तान के पास मौजूद आधुनिक फाइटर प्लेन से भी बेहतर है रफाएल कई मामलों में चीन के सबसे ताकतवर फाइटर प्लेन और पाकिस्तान से बेहतर है चीन के जे-20 को वास्तविक लड़ाई का अनुभव नहीं है
जबकि फ्रेंच एयर फोर्स रफेल का इस्तेमाल अफगानिस्तान लीबिया और माली में कर चुकी है वही चकमा देने की लड़ाई में राफेल अमेरिका में बने पाकिस्तान J-16 फाइटर प्लेन को भी मात दे सकता है रफाएल एक ओमानी रोल फाइटर प्लेन है जिसे पहाड़ पर बहुत कम जगह से भी उतार सकते हैं और समुंदर में चलाते हुए युद्धपोत पर भी उतार सकते हैं रफेल की एक और खासियत हवा में उड़ान भरते हुए फ्यूल भरने की है