टेस्ला को लीज में मिला ऑफिस के लिए स्पेस, पुणे में खुलने जा रहा है प्लान्ट
टेस्ला अभी कैलिफ़ोर्निया और टेक्सास में बड़ी तादाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोड्यूस कर रही है। इसके अलावा उसने उत्तरी अमेरिका के बाहर बर्लिन और शंघाई में भी सफलतापूर्वक गाड़ियों के प्लांट लगाए हैं । अब पुणे के विमान नगर में पंचशील बिजनेस पार्क में 5 साल के एग्रीमेंट के साथ टेस्ला ने जमीन लीज पर ली है। जल्द ही ईवी गाड़ियां भारत में बनने जा रही है।
1 हफ्ते पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद टेस्ला ने अपने प्लांट के लिए भारत में एक स्पेस खोज लिया है। टेस्ला पुणे में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने जा रही है। पुणे के विमान नगर में पंचशील बिजनेस पार्क में 5 साल के एग्रीमेंट के साथ जमीन लीज पर ली है। टेस्ला और कॉमर्स मिनिस्टर के बीच हुई मीटिंग में टेस्ला के भारत आने के द्वार खोल दिए हैं। जून में पीएम मोदी के साथ हुई एलान मस्क की मीटिंग के बाद यह दूसरी बड़ी डिस्कशन थी। पीएम के साथ ऐलान मस्क ने इंडिया में इन्वेस्ट करने की इच्छा जाहिर की थी । और अब यह सपना हकीकत में बदलने जा रहा है।
भारत में मैन्युफैक्चरिंग बेस तैयार करने का प्लान
सोर्सेस के मुताबिक EV टेस्ला के रिप्रेजेटेटीव्स को उम्मीद है कि भारत में प्लान्ट खुलने से गाड़ियों की कीमत में 25 फ़ीसदी तक की गिरावट आ जाएगी । वर्तमान में सबसे कम कीमत मॉडल 3 SEDAN चीन में $32,200 लगभग ₹26 लाख रुपये में बेची जा रही है टेस्ला को उम्मीद है कि वह भारत में $24,000 लगभग ₹19 लाख रुपये में ईवी को बेचेगी। जिससे इंडिया के ईवी मार्केट में पूरी तरह से भूचाल आ जाएगा । अभी भारत की व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का शेयर 2% से भी कम है भले ही भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट है। यह शेयर काफी ज्यादा काम है । टेस्ला भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग बेस तैयार करने जा रहा है।
रोबो टैक्सी लाने का प्लेन
केंद्र मंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई मीटिंग में ईवी सप्लाई चैन और फैक्ट्री की लैंड ऑलटमेट को लेकर चर्चा की गई । टेस्ला अभी अपने सभी मॉडल की प्राइस रेंज तय करने में लगा हुआ है । ऐलान मस्क हमेशा से ही लांग टर्म सक्सेस के लिए ईवी की कॉस्ट को कम करने पर जोर देते हुए आए हैं। टेस्ला के नेक्स्ट जनरेशन व्हीकल प्लेटफॉर्म गाड़ियों के दाम 5 फ़ीसदी तक कम करने का प्लान है । कंपनी कई तरह के मॉडल मार्केट में लाना चाहती है जिसमें से एक रोबोट टैक्सी भी है।
दुनिया भर में बिजनेस चलाने का इरादा
टेस्ला अभी कैलिफ़ोर्निया में बड़ी तादाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोड्यूस कर रही है। इसके अलावा उसने उत्तरी अमेरिका के बाहर और शंघाई में भी सफलतापूर्वक गाड़ियों के प्लांट लगाए हैं । शंघाई का प्लांट सबसे बड़ा है जो कंपनी का लगभग 40 फ़ीसदी अकेला ही संभालता है। पुणे में ऑफिस स्पेस और भारत सरकार की मदद से टेस्ला बिल्कुल सही दिशा पर दिखाई दे रहा है । इंपोर्ट टैक्स में रियाद ना देने के चलते टेस्ला ने भारत में ही लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर बल देने का प्लान बनाया है |