सिसोदिया को थी आशंका, हो सकती है गिरफ्तारी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा किया है उन्होंने कहा कि आज मेरी गिरफ्तारी हो सकती थी मुझे सुबह से ही आशंका थी कि भाजपा मुझे अरिष्ट करवाएगी लेकिन मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता और ना ही सीबीआई के सवालों से भाग रहा हूं मैं सीबीआई के हर सवाल का जवाब दूंगा दरअसल , सिसोदिया को सीबीआई ने आज शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था |
लेकिन वह नहीं गए उन्होंने कहा कि दिल्ली बजट 2023-24 की तैयारी चल रही है मैं इसी काम में बिजी हूं इसलिए मुझे एक हफ्ते का समय दिया जाए | वहीं सीबीआई ने सिसोदिया को आज के लिए राहत दी थी अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ के लिए जल्दी दूसरा समन जारी किया जाएगा |
मनीष सिसोदिया ने मामले में कहा कि मुझे कल सीबीआई का नोटिस मिला था और आज ही पूछताछ के लिए बुला लिया | इस समय में दिल्ली का बजट बनाने के काम में लगा हूं बजट के काम में देरी नहीं हो इसलिए एक एक दिन मेरे लिए में मैं चाहता हूं कि बजट के काम में इसका असर ना हो |
सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी उन्होंने सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है सिसोदिया ने कहा था कि मेरे खिलाफ सीबीआई और ईडी ने पूरी ताकत लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ अभी तक कुछ नहीं मिला | सिसोदिया ने कहा है कि मेरी गलती यह है कि मैंने बस दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है भाजपा वाले बच्चों की शिक्षा को रोकना चाहते हैं | मैंने जांच में हमेशा सहयोग दिया है और दूंगा |
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले में काहे की दिल्ली में शराब घोटाला जैसा कुछ भी नहीं हुआ विपक्षी पार्टी की तरफ से बनाया गया एक राजनीति मुद्दा है अभी तक सीबीआई और ईडी को जांच में कुछ भी नहीं मिला था वही सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में चार्जशीट दायर करने के लिए करीब 3 महीने बाद डिप्टी सीएम मनोज सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है हालांकि चार्जशीट में उन्हें आरोपियों के खिलाफ में नामजद नहीं किया गया है |
शराब नीति में घालमेल को लेकर सिसोदिया समेत 15 लोगों पर सीबीआई ने FIR की, उप राज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस से गृह मंत्रालय को भेजी गई जानकारी के आधार पर दर्ज की है |
एजेंसी ने आरोप लगाया कि सिसोदिया समेत आरोपी सरकारी अफसरों ने सक्षम अथॉरिटी से मंजूरी लिए बगैर ही एक्शन पॉलिसी बनाई | इसका मकसद टेंडर के बाद कारोबारियों को अनुसूचित लाभ पहुंचाना था मामले में सीबीआई ने FIR में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को नामजद आरोपी बताया है।