सिलिकॉन वैली बैंक डूब चुका, Elon Musk ने कहा मैं खरीदूंगा |
टेस्ला के सीईओ ने कहा कि मैं सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदने के लिए तैयार हूं और उन्होंने कहा कि वह इसे डिजिटल बैंक बनाएंगे इस बारे में उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी उनके ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
सिलिकॉन वैली बैंक को भले ही रेगुलेटर ने दिवालिया घोषित कर दिया हो लेकिन इसके बारे में एक खरीदार आ चुका है इस खरीदार का नाम है एलोन मस्क जो दुनिया का सबसे अमीर शख्स है टेस्ला के सीईओ ने कहा कि वह सिलिकॉन वैली को खरीदने के लिए तैयार हैं उन्होंने यह भी कहा कि वह इसे डिजिटल आईडी बनाएंगे दरअसल सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद आने वाले RAZER के को-फाउंडर MIN-LIANG TAN ने एक ट्वीट कर जानकारी दी इसमें उन्होंने उन्हें काय की ट्विटर को एसवीबी को खरीद लेना चाहिए और इसे एक डिजिटल बैंक में बदल देना चाहिए।
पिछले साल ट्विटर का अधिग्रहण किया था
Elon Musk ने एक ट्वीट का जवाब दिया है उन्होंने कहा है कि इस आइडिया के लिए तैयार हूं पिछले साल दुनिया के इस सबसे बड़े शख्स ने सोशल मीडिया ट्विटर का अधिग्रहण किया था यह डील ४४ अरब डॉलर में हुई थी उनका विजन ट्विटर को एवरीथिंग ऐप बनाने का है | उन्होंने इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की इनकम बढ़ाने का आइडिया पेश किया।
मस्क के ट्वीट के निकाले जा रहे हैं कई मतलब
एसपीबी क्राइसिस के बीच मस्क की टिप्पणी के कई मतलब निकाले जा रहे हैं कुछ लोगों का मानना है कि मस्क की ट्वीट उसके प्लान को लेकर उसकी गंभीरता दिखती है दरअसल मस्क पहले भी ट्विटर को पेमेंट प्लेटफार्म बनाने की बात कर चुके हैं | उधर, SVB की पहचान स्टार्टअप की फाइनेंसिंग में रहती है यह एसिड के लिहाज से अमेरिका का सोलवा सबसे बड़ा बैंक था 2022 के अंत में इसका एसिड 209 अरब डॉलर था | इसके पास 175.4 अरब डॉलर का डिपॉजिट था।
2008 के बाद पहली बार डूबा इतना बड़ा बैंक
2008 में वाशिंगटन म्यूचल के डूबने के बाद पहली बार इतना बड़ा बैंक अमेरिका में डूबा है इसे अमेरिका में रिटेल बैंक के डूबने का दूसरा सबसे बड़ा मामला माना गया है अचानक सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने की खबर ने मार्केट को भी हिला दिया है एसबीबी की समस्या तब और बढ़ गई जब डिपाजिट ने अचानक पैसा निकालना शुरू कर दिया इंटरेस्ट रेट ज्यादा बढ़ाने की वजह से सिक्योरिटीज ही वैल्यू बहुत गिर गई इससे एसबीबी की पैरेट कंपनी को सिक्योरिटीज को बेचने से बहुत लॉस हुआ।