क्या आपको 2023 में सोना चांदी में निवेश करना चाहिए , एमसीएक्स पर 30 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा सोना, जाने क्यों बढ़ रहे हैं सोने के रेट
निवेश के जितने भी साधन है अगर पिछले 3 महीनों में उनका रिटर्न देखे तो आप भी सोना-चांदी जैसी कीमती वस्तु में अपना निवेश बढ़ाने के बारे में सोचेंगे, गोल्ड ईटीएफ इस दौर में 9.75 फीसदी बढ़ा है वही सिल्वर ईटीएफ में औसत 22.75 फ़ीसदी की तेजी आई है एक्सचेंज डेट फंड्स आज के समय में कीमती धातुओं में निवेश करने लोकप्रिय साधन के रूप में उभर रहे हैं हालांकि सोना चांदी का रिटर्न पिछले कुछ महीनों से अच्छा रहा है लेकिन निवेशकों को सिर्फ इस आधार पर निवेश का फैसला नहीं करना चाहिए
भविष्य में जाने से पहले पीछे मुड़कर चीजें देखने से समझ बेहतर बनाने में मदद मिलती है और साल 2022 निवेश के लिहाज से स्थिरता का साल था शेयर सहित जोखिम वाली अधिकतर एसेंटस में पहली छमाही में गिरावट देखी गई है फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और बाद में दुनिया के अधिकतर देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी ने जोखिम वाली एसेंटस को दबाव में बने रहने के लिए मजबूर किय।
क्वांटम म्युचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर चिराग मेहता कहते हैं कि ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी के चलते निवेश जोखिम वाले एसेंटस से पैसे निकालने को मजबूर हुए | इसके चलते सोने में भी बिकवाली देखने को मिली और एक समय इसका भाव जोड़कर 18 महीने के सबसे निचले स्तर 1614 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था
हाल की आखिरी तिमाही में महंगाई का दबाव कम हुआ है जिसके चलते निवेशकों को ब्याज दरों में आक्रमक बढ़ोतरी रुकने का अनुमान है इससे डॉलर पर दबाव आया है और सोने की कीमत को वापस बढ़ाने में मदद मिली जिसके अलावा साल 2022 में क्रिप्टो एसेंटस में भारी गिरावट से भी नहीं निवेशकों को गोल्ड की ओर मोड़ा है
साल 2022 में तीसरी तिमाही में दुनियाभर के केंद्र बैंकों ने 400 टन सोना खरीदा वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह लगातार आठवीं तिमाही है जब सोने की शुद्ध खरीदारी हुई है इसके साथ ही इस साल सोने की कुल खरीदारी 6773 पर पहुंच गई है जो 1967 के बाद से किसी भी 1 साल में हुई सबसे अधिक खरीदारी है
कुछ विकसित देशों की अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका ने भी निवेशकों को हाल के दिनों में सोने में निवेश के विकल्प पर विचार करने के लिए मजबूर किया है सोने की कीमत है इस समय 54574 रुपए प्रति 10 ग्राम है और साल 2022 में शुरुआत के बाद से अब तक इसके करीब 13 प्रतिशत की तेजी आई है वहीं चांदी 69,033 रुपए पर बंद हुई है यह साल की शुरुआत से 11 प्रतिशत पर है
आगे क्या उम्मीद करें
पिछले कुछ सालों के अनुमान के मुताबिक कीमती धातुओं की कीमतों में छोटी अवधि में तेज आने के बाद कई लोग मुनाफावसूली करना चाहेंगे और बाद में निचले स्तर पर खरीदारी की उम्मीद करेंगे खाली एक्सपर्ट्स का मानना है कि कीमतों के ऊपर जाने का मौजूदा ट्रेंड लंबे समय तक बना सकता है
नए साल में सोना चांदी की चमक बढ़ती हुई नजर आ रही है सोना और चांदी दोनों में आज तेजी देखने को मिली है सोना आज ऊंची छलांग लगाते हुए एमसीएक्स पर अपने 30 महीने की ऊंचाई के लेवल पर पहुंच गया है जबकि चांदी की चमक भी बड़ी इसका भाव 10 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है एमसीएक्स पर सोने का भाव ₹56600 प्रति ग्राम पर पहुंच गया है जबकि चांदी का भाव एमसीएक्स पर 70700 प्रति किलो के पास चला गया है सोना और चांदी के दामों में क्यों आज इतना उछाल देखने को मिल रहा है इसके पीछे क्या वजह हो सकती है इसके साथ ही इस साल सोने का भाव कहां तक जा सकता है चांदी की चमक और कितनी बढ़ेग।
2023 में बड़ी सोना चांदी की चमक एमसीएक्स पर आज 30 महीने की ऊंचाई पर सोना पहुंचा है जबकि एमएससी चांदी 18 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है इस समय ऑल टाइम से सोना करीब ₹550 नीचे नजर आता है और एमसीएक्स पर सोने का भाव ₹55656 तक पहुंच गया इससे पहले 2020 में सोने 56191 तक पहुंचा था एमसीएक्स पर चांदी ₹90 का स्तर छुआ है जुलाई 2960 तक पहुंच गई थी इसके पहले फरवरी 2001 में चांदी 24:00 तक पहुंच गई थी
वही comex सोना $ 1850 के करीब पहुंच गया है जबकि कॉमेक्स पर चांदी $26.76 तक पहुंची
दाम बढ़ने की कारण
निवेशिकों को अमेरिका में दरों से ब्याज कि दरो में बड़ोती की उम्मीद कम है अब निवेशकों की नजर फेड बैठक के मिनट्स पर टिकी है, फेड बैठक के मिनट्स 5 जनवरी को जारी होंगे इसके अलावा सोने के भाव $1 इंडेक्स मैं कमजोरी से भी सपोर्ट मिला है इस समय डॉलर इंटेक्स लगातार नौवें दिन 103 के स्तर पर दिखाई दे रहा है इसके साथ ही हैजिंग बढ़ने से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिले गा ।
2023 में कहां होगा सोना
मेटल फोकस ब्रोकर का कमाना है कि इस साल सोने के भाव एक $1650 प्रति औस तक जा सकते हैं वही TD सक्योटीस का मानना है कि सोने का भाव 1575 से $1850 प्रति औंस तक जा सकता है कॉमज बैंक के मुताबिक 1850 डॉलर प्रति औंस तक भाव जा सकता है