क्या पाकिस्तान की जासूसी है सीमा हैदर, पाक महिला की कहानी में कई झोल
भारत सहित दुनियाभर में इन दिनों पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर और ग्रेटर नोएडा के उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा की लव स्टोरी के चर्चे हैं । सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के साथ शादी कर जिंदगी बिताने की इच्छा रखते हुए अवैध रूप से कई अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार कर अपने चारों बच्चों समेत भारत आ गई। सीमा हैदर जिस तरीके से भारत में आई है उसको लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।
इंडिया-पाकिस्तान पबजी लवर भारत सहित दुनिया भर में इन दिनों पाकिस्तान महिला सीमा गुलाम हैदर और ग्रेटर नोएडा के उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा की लव स्टोरी के चर्चे आसमान छू रहे हैं । सीमा हैदर अपने भारतीय प्रेमी सचिन के साथ शादी कर जिंदगी बिताने की चाह में अवैध रूप से कई अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर अपने चारों बच्चों सहित भारत आ गई। सीमा 13 मई को भारत पहुंची थी तभी से वह सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है। पाकिस्तानी भाभी पूरे दिल से भारतीय संस्कृति को अपनाने की कोशिश कर रही है । सीमा ने ना केवल हिंदू धर्म अपना लिया है बल्कि अपना पसंदीदा खाना चिकन बिरयानी, मांस और मछली भी छोड़ दिया है।
पाकिस्तान की प्रेम दीवानी सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के गांव रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीना से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पबजी में टकरा गई। गेमिंग के दौरान दोनों में प्यार हो गया और सीमा अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान से पहले दुबई और फिर नेपाल होते हुए भारत आ गई। पाकिस्तान महिला के भारत में अवैध रूप से रहने पर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
30 वर्षीय सीमा और 25 वर्षीय सचिन मीना को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । फिलहाल कोर्ट से जमानत पर दोनों रिहा है । अब सवाल उठता है कि सीमा का क्या होगा क्या उसे वापस पाकिस्तान जाना पड़ेगा या भारत में रहने की इजाजत मिलेगी । मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक सीमा हैदर ने हिंदू धर्म अपना लिया है और वह गले में राधे-राधे का पट्टा पहनती है।
कैसे पहुंची भारत
दोनों प्लेयर को पबजी खेलते समय एक दूसरे से प्यार हो गया । वह इस साल के शुरुआत में मार्च में नेपाल में मिले और शादी कर ली। जेल के बाहर निकलने के बाद पत्रकारों को अपनी कहानी सुनाते हुए सीमा ने कहा यह बहुत लंबी और कष्टदायक यात्रा थी। मैं भी बहुत डरी हुई थी मैं पहले कराची से दुबई गई जहां हमने 11 घंटे तक इंतजार किया और सो नहीं पाई। इसके बाद हम पोखरा जाने से पहले नेपाल के लिए रवाना हुए जहां मेरी मुलाकात सचिन से हुई।
क्या पाकिस्तान की जासूस है सीमा
कुछ लोग सीमा हैदर के इस कदम की दिल खोलकर सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उस पर सवाल भी उठा रहे हैं। और महिला पर पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका भी जता रहे हैं । जिस तरह से सीमा पाकिस्तान से भारत आई है उसको लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं पुलिस जांच में सीमा हैदर के पास कई पासपोर्ट और मोबाइल फोन मिले हैं। ऐसे में उसको लेकर कई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं। यही वजह है कि सीमा हैदर अभी तक जांच एजेंसियों की निगह पर है सवाल यह भी उठता है कि अगर उसने अपने प्यार के लिए भी भारत आना था तो गैर कानूनी तरीके से क्यों आई?
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि सीमा की कहानी में कई झोल हो सकता है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे जासूस के तौर पर भारत भेजा हो । भारत में भी सुरक्षा एक्सपर्ट सीमा को भारत में पनाह देने पर और उसकी कहानी पर ऐसे भी भरोसा कर लेने के खिलाफ है । उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह को सुरक्षा में कड़ी चूक देते हुए कहा कि सीमा पर नारको और लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए । फिलहाल भारतीय जांच एजेंसी क्या फैसला लेती है सभी को इसका इंतजार रहेगा।