व्हाट्सएप पर इंटरनेशनल कॉल के जरिए हो रहा है स्कैम, जानिए पूरी जानकारी और इससे बचने का तरीका
व्हाट्सएप पर यूजर्स के पैसों को ठगने के लिए भी यूज़ किया जाता है। व्हाट्सएप पर लोगों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल आ रहे हैं जिसके चलते स्कैमर उनके पैसों पर हाथ साफ कर रहे हैं। यह अलग-अलग देशों से भी हो रहे हैं जैसे मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, इथियोपिया जैसों देशों से आ रहे हैं। हालांकि भले ही व्हाट्सएप पर आपको किसी दूसरे देश के कोड से कॉल आ रही हो । तो यह जरूरी नहीं है कि वह सही हो।
व्हाट्सएप इस वक्त सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । हालांकि अब व्हाट्सएप पर यूजर लोगों के पैसों को ठगने के लिए भी यूज किया जा रहा है । व्हाट्सएप पर लोगों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल आ रहे हैं। जिसके चलते स्कैमर उनके पैसों पर हाथ साफ कर रहे हैं। यह कॉल अलग-अलग देशों से आ रहे हैं जैसे इथोपिया ,मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम जैसे देशों से आ रहे हैं।
व्हाट्सएप के जरिए लोगों से हो रही है ठगी
हालांकि भले ही व्हाट्सएप पर आपको किसी दूसरे देश के कोड से कॉल आ रही है । तो यह भी नहीं है कि वह सही हो । व्हाट्सएप पर यह कॉल इंटरनेट के जरिये की जा रही होती है। कुछ मीडिया रिपोर्टर से बात करके यह सामने आया है कि कुछ मीडिया एजेंसी व्हाट्सएप कॉल के लिए इन इंटरनेशनल नंबरों को बेच रही है। ट्विटर पर कई सारे यूजर इस तरह के कॉल की शिकायत कर रहे हैं।
कैसे बचें इस कॉल से
इस कॉल के जरिए होने वाले स्कैम से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इन कॉल का जवाब ही ना दिया जाए। हालांकि अगर आपको कभी भी किसी भी नंबर से कॉल आती है तो आपको उसे पिक करने से बचना चाहिए या फिर उस नंबर को ब्लॉक कर देना चाहिए। अगर आपके इन कॉल का जवाब दिया तो आपकी निजी जानकारी लीक तक हो सकती है । और उसके साथ-साथ आपके साथ स्कैम भी हो सकता है।
व्हाट्सएप पर नौकरी के नाम पर भी हो रही है ठगी
वही व्हाट्सएप पर आजकल एक नया ठग सामने देखा गया है। आजकल इंटरनेशनल नौकरी दिलाने के नाम पर भी लोगों से धोखाधड़ी हो रही है । व्हाट्सएप पर स्कैम किसी रेपुटेड कंपनी के नाम से यूजर को मैसेज करते हैं और नौकरी दिलाने तक का वादा करते हैं । ज्यादातर मौके पर स्कैमेर लोगों को पहले कुछ इनाम देते हैं। एक बार पैसा मिल जाने के बाद यूजर का इन पर भरोसा कायम हो जाता है। उसके बाद स्कैमेर यूजर के साथ धोखाधड़ी करते हैं | आजकल काफी मामले ऐसे देखे गए हैं |