एस बीआई देगा अपने ग्राहकों को खास तोहफा, कम ब्याज में मिल रहा है होम लोन जल्द उठाएं फायदा
एसबीआई होम लोन रेट देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को कम दरों पर होम लोन ऑफर कर रहा है फेस्टिव ऑफर के बाद एसबीआई ने अब कैंपेन रेट्स के नाम से नया ऑफर शुरू किया है नए ऑफर के तहत होम लोन ब्याज दर 0.30 फ़ीसदी से लेकर 0.40 का फ़ीसदी तक काम ऑफर किया जा रहा है
देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को कम दरों पर होम लोन ऑफर कर रहा है फेस्टिव ऑफर के बाद एसबीआई ने अब कैंपेन रेट्स के नाम से नया ऑफर शुरू किया है नए ऑफर के तहत होम लोन का ब्याज 0.30 फ़ीसदी से लेकर 0.40 फ़ीसदी तक कम ऑफर किया जा रहा है होम लोन इंटरेस्ट पर बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है यह ऑफर ग्राहकों को 31 मार्च 2023 तक मिलेगा यानी 31 मार्च तक होम लोन लेने वाले ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन मिलेगा हालांकि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों का क्रेडिट को अच्छा होना चाहिए।
होम लोन की दरें
एसबीआई नए ऑफर के तहत ग्राहकों को नियमित होम लोन पर 8.60% का ब्याज ऑफर कर दिया है | एसबीआई होम लोन की ब्याज दरों पर 0.30 फ़ीसदी से लेकर 0.40 फ़ीसदी तक छूट दे रहा है आप को कितनी छूट मिलेगी यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा यह छूट 700 से लेकर 800 केडिट स्कोर वाले ग्राहकों को दी जाएगी कैंपेन रेट्स के तहत 8.90 फ़ीसदी का लोन लोगों को 8.60 फ़ीसदी पर ऑफर किया जा रहा है | यह 0.30 फ़ीसदी की छूट 800 या उससे ऊपर के स्कोर वालों को मिल रही है।
कितनी छूट मिलेगी :-
बैंक 750 के के डिस्को पर 40 बीपीएस की छूट ऑफर कर रहा है | 750 से 799 और 700 से 749 क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को क्रमश : 9% और 9.10% दर की जगह 8.60% और 8.70% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है अगर किसी सिविल पर कोई स्कोर नहीं है तो उसे 9.10 फ़ीसदी की जगह 8.80 फ़ीसदी पर लोन ऑफर किया जा रहा है।
कैंपेन रेट्स
650-699 के केडिट स्कोर पर होम लोन की दरें 9.20% ही रहेगी | उनके लिए लोन की दरों में कोई भी बदलाव नहीं होगा |550-649 के स्कोर पर दरें भी 9.20 ही रहेंगे | कैंपिंग रेट्स के तहत अधिकतम बयाज ९ फ़ीसदी है | यह दर 9.30 फ़ीसदी है कैंपेन रेट्स में यह कम पर मिल रहा है यह दर 800 से अधिक केडिट स्कोर या उसके बराबर के स्कोर पर 9 परसेंट है जबकि 750 से 799 के स्कोर पर यह दर 9.40% से 9.10% कर दी है
Read more :- अदानी ग्रुप : अदानी की कम्पनीओ की वैल्यूएशन 65 अरब डॉलर कम हुई, भारी पड़ रहा है हिंडेनबुर्ग से विवाद