सत्येंद्र जैन की 24 घंटे निगरानी होगी तिहाड़ जेल की सेल में
तिहाड़ में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के सेल की अब 24 घंटे निगरानी की होगी, सेल से कुर्सी, टेबल और दरी को हटा दिया गया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति की रिपोर्ट के बाद जेल प्रशासन ने यह कार्रवाई की अब सत्येंद्र जैन के सेल में सिर्फ टेलीविजन है।
सत्येंद्र जैन मनी लांड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल नंबर सात में बंद हैं। सत्येंद्र जैन के सेल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज नवंबर मध्य और दिसंबर की शुरुआत में एक के बाद एक कर वायरल हुई थी। इसमें सत्येंद्र जैन के सेल में कई कैदियों द्वारा कार्य किए जाने के साथ ही कुर्सी, टेबल व दरी सेल में दिखाई दी थी। इसके बाद उपराज्यपाल ने उच्चाधिकार प्राप्त समिति को जांच करने केलिए कहा था। इसी समिति की रिपोर्ट केआधार पर कार्रवाई हो रही है। उच्चाधिकार समिति की रिपोर्ट में कहा गया था कि अन्य कैदियों को जैन की सेल में कार्य करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी रिपोर्ट के बाद सत्येंद्र जैन की सेल से टीवी को छोड़ कर सारा सामान हटा दिए गए हैं।