साहिल को नहीं है हत्या का कोई पछतावा दरिंदे ने कबूला अपना जुर्म
बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस ने 20 साल के साहिल को लेकर उस जगह पर गई जहां उसने नाबालिक लड़की की हत्या की थी। पुलिस नाले और झाड़ियों में हत्या में इस्तेमाल चाकू ढूंढ रही है । लड़की की हत्या के आरोपी साहिल खान को कस्टडी में लेने के बाद दिल्ली पुलिस तहकीकात में जुट गई है । बरबत्ता से की गई साक्षी की हत्या करने वाले दरिंदे के चेहरे पर शिकन तक नहीं है।
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल खान ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि साक्षी को मारने का साहिल को कोई पछतावा नहीं है। पुलिस सूत्रों की माने तो बरबत्ता तरीके से साक्षी की हत्या करने वाले दरिंदे के चेहरे पर शिकन तक नहीं है। इसी बीच सुबह बुधवार दिल्ली पुलिस ने 20 वर्षीय साहिल को लेकर उस जगह गई जहां उसने नाबालिक लड़की की हत्या की थी । पुलिस नाले और झाड़ियों में हत्या में इस्तेमाल चाकू ढूंढ रही है। लड़की की हत्या के आरोपी साहिल खान को कस्टडी में लेने के बाद दिल्ली पुलिस तहकीकात में जुट गई है।
आरोपी ने 28 मई को दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में अपनी 16 वर्षीय प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी । साहिल ने साक्षी को 20 से अधिक बार चाकू मारा और फिर सीमेंट के स्लेप् से वार किया जिससे उसकी मौके पर हत्या हो गई । उसके शरीर पर चोटों के 34 निशान पाए गए हैं और खोपड़ी कुचली हुई थी । आरोपी साहिल को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था।
सामने आया नया वीडियो
साक्षी की हत्या के ठीक पहले एक वीडियो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वह आखरी बार उसी गली की तरफ जाती दिखाई देती है । नए वीडियो में सफेद टीशर्ट और ब्लू जींस पहनी साक्षी थोड़ी देर में ही दोबारा लौटती दिखाई देती हैं। इसी गली में आगे जाकर साहिल ने उस पर चाकू से वार किया और फिर पत्थर से उसका सिर बुरी तरह से फोड़ डाला ।28 मई की रात 8:45 बजे के करीब उसकी हत्या की गई थी।
मृतक के मित्रों से जांच में शामिल होने को कहा गया है
दिल्ली पुलिस के शाहबाद डेरी हत्याकांड में मृतका के तीन मित्रों से जांच में शामिल होने को दिल्ली पुलिस ने कहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि साक्षी के तीनो दोस्त भावना, अजय ऑफ झगरू और नीतू से जांच में शामिल होने और घटना के संबंध में आवश्यक डिटेल देने को कहा गया है। पुलिस के मुताबिक हत्या करने से 2 दिन पहले साहिल ने इसकी योजना बनाई थी। क्योंकि साक्षी ने उसे अपने दोस्त के सामने झिडक दिया था । उसके साथ खराब हुए रिश्ते को सुधारने से इंकार कर दिया था |
15 दिन पहले खरीदा था चाकू
साहिल सरफराज ने जिस चाकू से अपनी प्रेमिका की हत्या की थी उससे करीब 15 दिन पहले उत्तराखंड के हरिद्वार से खरीदा था। हत्या के बाद उसे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास फेंक दिया था साथ ही एक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साहिल ने लड़की की हत्या की योजना 3 दिन पहले बना चुका था । अधिकारियों का कहना है कि यह विवाद जुनून का अपराध नहीं था बल्कि एक निर्धारित हत्या थी अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अभी तक हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद नहीं कर पाई है हालांकि उन्होंने साहिल का फोन और खून से सने कपड़े जब्त कर लिए हैं।
एक अधिकारी का कहना है कि साहिल ने बताया कि उसने साक्षी की हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को रिठाला मेट्रो स्टेशन के आस पास झाड़ियों में फेंक दिया था और उन्होंने कहा की चाकू को अभी बरामद किया जाना बाकी है पुलिस ने बताया कि बुधवार को उसे रिठाला मेट्रो स्टेशन ले जाया गया जहां उसने चाकू को पास की झाड़ियों में फेंक दिया था पुलिस ने कहा इसके बाद वह आनंद विहार आईएसबीटी से बुलंदशहर के लिए बस में रवाना हुआ |
ब्रेकअप से नाराज था आरोपी
पुलिस के अनुसार साहिल ने लड़की पर हमला इसलिए किया क्योंकि उसने अपने पूर्व प्रेमी प्रवीण से मिलना शुरू कर दिया था पुलिस ने कहा कि साहिल ने दावा किया है कि साक्षी परवीन के पास जाने के लिए उत्सुक थी क्योंकि उसके पास मोटरसाइकिल थी शनिवार को साक्षी ने साहिल को उससे दूर रहने की चेतावनी दी क्योंकि वह उसके साथ अपने रिश्ते जारी नहीं करना चाहती थी । उस वक्त वह अपनी दोस्त भावना और उसके प्रेमी झबरू के साथ थी। उन्होंने भी साक्षी के पास आने पर साहिल को पीटने की धमकी दी थी।
साक्षी ने 8 दिन पहले साहिल से अपनी दोस्ती खत्म कर दी थी। पुलिस ने यह भी कहा कि साहिल को धमकी के लिए साक्षी ने अपने दोस्त नीतू के पति के नाम का इस्तेमाल किया था। जो इलाके का कुख्यात अपराधी है। पुलिस के मुताबिक साक्षी और साहिल जून 2021 से सात थे। लेकिन पिछले तीन-चार महीनों से जैसे-जैसे साहिल उसके करीब आने की कोशिश करता साक्षी उसे दूरियां बढ़ा रही थी |
शराब के नशे में था हत्यारा
पुलिस ने कहा कि साहिल ने रविवार दोपहर शराब पी और फिर साक्षी से झगड़ा किया जो अपने दोस्त के बच्चे की बर्थडे पार्टी में जा रही थी । उसने साक्षी पर हमला कर उसकी जान ले ली । इसके बाद साहिल पास के एक पार्क में गया और कुछ देर वहां बैठा बाद में वह रिठाला मेट्रो स्टेशन गया उसने दावा किया कि उसने चाकू वही झाड़ियों में फेंक दिया और आनंद विहार बस अड्डा चला गया जहां से उसने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के लिए बस पकड़ ली |
साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया उसकी बुआ ने उसके पिता को फोन किया था फोन से उसकी जानकारी मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी वहां उसी मेडिकल जांच के बाद सोमवार देर शाम दिल्ली लाया गया पुलिस के मुताबिक प्रवीण जिसकी उम्र 20 साल के आसपास है उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रहने वाला है और उसे जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली आने को कहा गया है