आदिपुरुष को टक्कर देने फिर आएगी रामानंद सागर की रामायण
आदिपुरुष से उभरे जख्मों पर मरहम लगाने आ रही है रामानंद सागर की रामायण छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है ।90 के दशक में इस हिट शो को कई बार छोटे पर्दे पर भी टेलीकास्ट किया जा चुका है । लॉकडाउन के बाद अब एक बार फिर सभी अपने परिवार सहित रामायण का आनंद ले पाएंगे । जाने इस बार लोगों तक इस कहानी को पहुंचने का जिम्मा किस चैनल ने लिया है।
आदिपुरुष फिल्म विवादों का पुलिंदा बन कर रह गई है। डायलॉग ,VFX और कॉस्टयूम को लेकर जारी ट्रोलिंग अब बायकाॅट तक पहुंच गई है । 500 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। खैर मेकर्स ने फिल्म की डूबती नैया को पार लगाने के लिए कभी वीएफएक्स ठीक किए ,तो कभी डायलॉग बदले। फिल्म के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। मेकर्स पर रामायण का अपमान करने का आरोप लगा है इसी बीच आदिपुरुष की तुलना लगातार रामानंद सागर की रामायण से भी की जा रही थी। खुशखबरी ! छोटे पर्दे पर रामानंद सागर की रामायण को दोबारा वापसी लाया जा रहा है।
टीवी पर आएगी भव्य कहानी
खबर है कि अरुण गोविल और दीपिका चिकिलिया का भव्य शो रामायण फिर एक बार टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। यह शो 3 जुलाई से शाम 7:30 बजे ऑन एयर होगा। जहां कोविड के समय इसे दूरदर्शन पर रि – टेलीकास्ट किया गया था । वहीं इस बार लोगों तक इस कहानी को पहुंचने का जिम्मा Shemaroo टीवी ने उठाया है।Shemaroo टीवी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसकी जानकारी दी है।
इंस्टा पर दी खुशखबरी
Shemaroo टीवी लिखते हैं कि आप सभी प्रिय दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं हम विश्व प्रसिद्ध पौराणिक धारावाहिक रामायण । देखे रामायण 3 जुलाई से 7:30 बजे से Shemaroo टीवी पर। इस सूचना के बाद लोगों के मन में रामायण को देखने का उत्साह फिर से एक बार जाग उठा है। 1990 के इस शो को आज भी दर्शकों में बेहद पसंद किया जाता है । लॉकडाउन में तो रामायण की टीआरपी के सारे रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिए थे।