राकेश झुनझुनवाला के गुरु का पोर्टफोलियो ,बिग बुल को सिखाया था डाटा का दम
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने नेमिश शाह से डाटा पर बेसिक रिसर्च की महत्ता का पाठ सिखा था । अब सवाल यह उठता है कि जिन नेमिश शाह से झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट से जुड़ा इतना बड़ा पाठ सिखा था उनके पोर्टफोलियो में कौन-कौन से स्टॉक है
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके टिप्स आज भी स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़े काम के हैं। हालांकि उन्होंने खुद शेयर मार्केट के बारे में जिस से सीखा इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था। राकेश झुनझुनवाला ने खुलासा किया था कि उन्होंने आरके दामिनी और नेमिश शाह से स्टॉक मार्केट से जुड़ी बातें सीखी थी । दामिनी के बारे में झुनझुनवाला ने बताया कि पिता के बाद सबसे अधिक उन्हें दामिनी ने अधिक प्रभावित किया। वहीं शाह के बारे में झुनझुनवाला ने कहा कि शाह से उन्होंने डाटा पर बेसिक रिसर्च की मेहता का पाठ सिखा था । अब सवाल यह उठता है कि जिस शाह से झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट से जुड़ा इतना बड़ा पाठ सिखा था ।उनके पोर्टफोलियो में कौन-कौन से स्टॉक हैं
नेमिश शाह पोर्टफोलियो में कौन से स्टॉक है
नेमिश शाह के पोर्टफोलियो में छह कंपनियों के शेयर है जिसकी वैल्यू करीब 2456 करोड रुपए है उनकी असाही इंडिया ग्लास में 6 फ़ीसदी है , बन्नारी अम्मान सुगर्स में 2.6 फीसदी, ईड पैरी, एल्गी इक्वीपमेंट में 1.7 फ़ीसदी, लक्ष्मी मशीन वर्क्स में 8.9 फ़ीसदी और जोडियाक क्लोथिंग कंपनी में 1.6 फ़ीसदी हिस्सेदारी हैं। इसके अलावा राणे इंजन वाल्वे और सुपर स्पिनिंग मिल्स के शेयर भी उनके पोर्टफोलियो में है।
नेमिश शाह के बारे में डिटेल्स
नेमिश शाह के जाने-माने इन्वेस्टमेंट हाउस ENAM के कोफाउंडर है 1984 में इसे ब्रोकिंग एनटीटी के तौर पर शुरू किया था । लेकिन जल्द ही इसने बैंकिंग प्रोफेशन में एंट्री मारी और 6 महीने के भीतर ही आईपीओ मार्केट में लीग टेबल के टॉप पर पहुंच गया । उनके निवेश को लेकर सभी की निगाहें रहती है | वर्ष 2010 में ई एन ए एम ENAM ने अपने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और ब्रोकिंग कारोबार को एक्सिस बैंक में शामिल किया था । अब भी नेमिश शाह इसके ट्रेजरी को संभाल रहे हैं।
नेमिश शाह के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि जब इंफोसिस का आईपीओ 1993 में आया था तो यह पूरा नहीं भर पाया था। तो ENAM के फाउंडर नेमिश शाह और बल्लभ भानशाली ने लोगों को इसमें पैसे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया था। अब नेमिश शाह के व्यक्तिगत जिंदगी की बात करें तो उन्हें 1977 में मुंबई यूनिवर्सिटी के लाला लाजपत राय कॉलेज से बीकॉम किया था।