राहुल के लंदन में दिए एक बयान से मच गया हड़कंप, नहीं चल पाई संसद

राहुल के लंदन में दिए एक बयान से मच गया हड़कंप, नहीं चल पाई संसद

भाजपा बोली राहुल मांगे माफी,खड़गे ने कहा – हम विक्रम बेताल की तरह पीछा नहीं छोड़ेंगे, बेल में आ गए विपक्ष के नेता

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू होने वाला था और हंगामा की भेंट चढ़ गया | संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा ने जहां माफी की मांग की वहीं इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा सरकार अदानी मुद्दे पर जांच से भाग रही है हमारी बात नहीं सुनी जाती हम विक्रम बेताल की तरह पीछा नहीं छोड़ेंगे।

विपक्ष के नेता अदानी मुद्दे पर बेल में आ गए और जेपीसी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे हंगामा को देखते हुए दोनों सदनों को दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया | दोपहर 2:00 बजे के बाद भी हंगामा जारी रहा | इस पर दोनों सदनों की कार्रवाई मंगलवार तक स्थगित कर दी गई है हर महीने की शुरुआत में राहुल गांधी लंदन दौरे पर थे यहां उन्होंने कमैवबज यूनिवर्सिटी में कहा था कि संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं विपक्ष का कोई नेता किसी यूनिवर्सिटी में नहीं बोल सकता और भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार हो रहा है।

लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में राहुल गांधी से माफी की मांग की गई है लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया है मैं मांग करता हूं कि इस सदन के सभी सदस्यों को निंदा करनी चाहिए उन्हें संसद के सामने माफी मांगने के लिए कहा गया है वहीं राज्यसभा के केंद्र मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल ने देश की गरिमा को गिराया है वह संसद के सदन में आकर माफी मांगे सरकार के एक और मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर देशद्रोह का केस चलाने तक की मांग कर दी गई है

इधर सत्ता के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने भी पलटवार किया खरगे ने कहा कि भाजपा के नेता खुद लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रहे हैं और हर एजेंसी का गलत उपयोग कर रहे हैं वह देश को एक तानाशाही की तरह चला रहे हैं और यह लोग लोकतंत्र और देशभक्ति की बात कैसे कर सकते हैं हम अडानी शेयरो के मुद्दे पर जेपीसी के गठन की मांग कर रहे हैं जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है और सदन में हंगामा शुरू हो जाता है इसके लिए आज भी हम जेसीबी की मांग कर रहे हैं राहुल गांधी के बयान को सत्ता पक्ष के लोग अपने हिसाब से तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।

खरगे ने सदन के अंदर उन्हें ना बोलने देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अडानी के मुद्दे पर हम जेपीसी बिठाने की मांग कर रहे हैं मुझे 2 मिनट में नहीं बोलने दिया गया है | पीयूष गोयल को बोलने के लिए 10 मिनट दिए गए हैं हमारा माइक भी बंद कर दिया गया है और हंगामा किया जा रहा है हम विक्रम बेताल की तरह इसके ऊपर चढ़े रहेंगे राज्यसभा में भोजन करके अपरांत सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद की कार्रवाई शुरू करते हुए संसद के नेता पिटबुल को बोलने की अनुमति दी है गोयल ने कहा कि विपक्ष के एक विपक्ष सदस्य विदेशी में भारतीय लोकतंत्र और अन्य संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं

उन्हें सदन और देश से इसके लिए क्षमा याचना करनी चाहिए इसके साथ ही सत्ता पक्ष के सदस्यों में माफी मांगने के नारे लगते रहे | इस पर सदन में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़े ने कहा कि दूसरे सदन के बयान का उल्लेख सदन में नहीं किया जा रहा है इसलिए सदन के नेता के बयान कार्रवाई निकाल देना चाहिए | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भारत राष्ट्र समिति के जे केशव राव ने भी श्री खरगे का समर्थन किया इसके बाद कांग्रेश के शक्ति सिंह गोहिल और आम आदमी के संजय सिंह अध्यक्ष के आसान की और बढ़ने लगे |

इस पर धनखड़ ने दोनों पक्षों के शांत होने और कार्रवाई के चलते अपील की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ इसके बाद उन्होंने सदन कार्यवाही 2:00 बज कर 10 मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी इससे पहले सुबह गोयल ने कहा कि विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता ने विदेश में जाकर सदन का अपमान किया है इसके साथ ही कांग्रेश आम आदमी पार्टी वामपंथी दलों राष्ट्रीय जनता दल शिवसेना और अन्य दलों के सदस्य गोयल का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे | सभापति के हस्तक्षेप के बाद विपक्षी दलों के सदस्य शांत हो गए और अपनी सीट पर चले गए।

गोयल का कहना है कि कांग्रेस के नेता ने देश के लोकतंत्र सेना चुनाव आयोग और प्रेस को लेकर अनाप-शनाप बातें कहीं हैं और उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है, उन्होंने विपक्ष के संबंधित नेता से देश के लोग सदन और प्रेस से माफी मांगने की मांग की है इसके बाद कांग्रेस के सदस्य सदन के बीच में आ गए तथा अन्य दलों के नेता अपनी सीट के निकल खड़े रहे |

इस दौरान गोयल ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र पर खतरा आ गया था इसके बाद विपक्षी दलों के नेता ने हंगामा और तेज कर दिया विपक्ष के नेता मल्लिका अर्जुन खड़े ने अपने व्यक्तित्व के लिए खड़े होने के साथ ही भाजपा के सदस्यों ने अपनी सीट से हंगामा शुरू कर दिया इसी दौरान खड़के ने गोयल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि देश में जो कुछ चल रहा है, उस पर टीका-टिपड़ी करना ठीक नहीं है

इससे पहले सभापति ने कहा कि यह सदन सभी पक्षों को सुनने के लिए है चर्चा और बहस करने के लिए है श्री धनखड़ निकाय की नियम 267 को छोड़कर उन्होंने कभी किसी सदन से को बोलने से नहीं रोका और उनका कहना है कि विविधता में एकता का यह देश है सदस्यों का हंगामा जारी रहने के बाद सदन की कार्रवाई 2:00 बजे तक स्थगित कर दी गई है गौरतलब है कि अदानी हिडन बर्ग मामले पर कांग्रेश देश के अलग-अलग राज्यों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल उड़ीसा सुमित राज्यों में कांग्रेश कमेटियों ने राज्यसभा का घेराव किया राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदानी पर सीधा निशाना शांति हुए उनकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर दी गई है रंधावा ने पीएम मोदी पर कई बड़े आरोप लगाते हुए उन्हें बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं चुनाव लड़ने के लिए मोदी ने पुलवामा कांड तो नहीं करवा दिया ?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

vulkan vegas, vulkan casino, vulkan vegas casino, vulkan vegas login, vulkan vegas deutschland, vulkan vegas bonus code, vulkan vegas promo code, vulkan vegas österreich, vulkan vegas erfahrung, vulkan vegas bonus code 50 freispiele, 1win, 1 win, 1win az, 1win giriş, 1win aviator, 1 win az, 1win azerbaycan, 1win yukle, pin up, pinup, pin up casino, pin-up, pinup az, pin-up casino giriş, pin-up casino, pin-up kazino, pin up azerbaycan, pin up az, mostbet, mostbet uz, mostbet skachat, mostbet apk, mostbet uz kirish, mostbet online, mostbet casino, mostbet o'ynash, mostbet uz online, most bet, mostbet, mostbet az, mostbet giriş, mostbet yukle, mostbet indir, mostbet aviator, mostbet casino, mostbet azerbaycan, mostbet yükle, mostbet qeydiyyat