राहुल गांधी ने मोदी और अमित शाह को दी चुनौती, कश्मीर में पैदल चल कर देखिए
श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की रैली भारत जोड़ो यात्रा क्योंकि वह टीशर्ट क्यों पहनी राहुल गांधी ने बताई वजह
श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में भारी बर्फबारी के बीच कांग्रेस की रैली हुई | भारत जोड़ो यात्रा के संपन्न समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि देश की शक्ति कश्मीर के लोगों के साथ है यात्रा में कुछ ऐसे सीखने को मिला भारी बर्फबारी देखता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चेहरे खिल उठे उन्होंने एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंके इसके अलावा अन्य पद यात्रियों ने भी बर्फ का जमकर लुफ्त उठाया रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा डीएमके ,जे एमएम, बीएसपी, नेका , पीडीपी सीपीआई आरएसपी डीसी के और आईयू एल के नेता ने भाग लिया कन्याकुमारी से श्रीनगर तक चल रही भारत के संपन्न पर भकपा नेता डी राजा ने देश के सभी धर्म निरपेक्ष दलों से एकजुट होने का आग्रह किया।
राहुल गांधी ने उत्तर भारत से कड़ाके की ठंड में टीशर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा की लेकिन सोमवार को उन्होंने श्रीनगर में शीतलहर से बचने के लिए परम पारीक परिधान हिरण सेना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को अपनी टीशर्ट के ऊपर बिना आस्तीन की जैकेट और फिर कश्मीरी द्वारा पहनने वाले 1 तारीख लिबास में देखा गया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा के नेताओं को उनकी तरह जम्मू-कश्मीर में यात्रा करने की चुनौती देते हुए कहा कि वह लोग कभी भी ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वह भयभीत है
उन्होंने कहा कि मैं आपको गिनती दे सकता हूं कि भाजपा का कोई भी नेता जम्मू-कश्मीर में इस तरह पैदल ही चल सकता 136 लंबी भारत जोड़ो यात्रा के समापन के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपकी यात्रा का मकसद भारत के उतार और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बचाना है उन्होंने दावा किया कि देश के उतार और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को भाजपा और आर एस एस के हमले का सामना करना पड़ रहा है कि नगर में भारी बर्फबारी के बीच रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने यह यात्रा अपने लिए या कांग्रेश के लिए नहीं बल्कि देश के लोगों की लिखी है उन्होंने कहा कि हमारा मकसद उस विचारधारा के खिलाफ है
जो इस देश की नींव को नष्ट करना चाहता है राहुल गांधी ने यह भी कहा कि एक दिन मुझे बहुत दर्द हो रहा था मैंने सोचा कि मुझे 6 से 7 घंटे और चलना होगा और यह मुश्किल होगा लेकिन एक युवती हुई मेरे पास आई और बोली कि उसने मेरे लिए कुछ लिखा है उसने मुझे गले लगाया और भाग गई मैंने उसे पढ़ना शुरू किया उसने लिखा था कि मैं देख सकती हूं कि आपके घुटनों में दर्द हो रहा है क्योंकि जब आप उस पर पर दबाव डालते हैं तो आपके चेहरा पर दर्द साफ दिखाई देता है
मैं आपके साथ नहीं चल सकती लेकिन मैं दिल से आपके साथ चल रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि आप चल रहे हैं मेरे और मेरे भविष्य के लिए ठीक उसी स्वर्ण मेरा दर्द गायब हो गया राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित महिला मुझसे मिलकर रो रही थी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 4 बच्चे मेरे पास आए वह भिकारी थे और उनके पास कपड़े नहीं थे
मैंने उन्हें गले लगाया वह ठंड से कांप रहे थे शायद उनके पास खाना नहीं था मैंने सोचा कि अगर वह जैकेट या स्वेटर नहीं बनते हैं मुझे भी वह नहीं पहनना चाहिए इसलिए बच्चों को देखकर मैंने जैकेट पहनना छोड़ दिया था| उन्होंने कहा कि कश्मीरियत को अपना घर मानता हूं मुझसे लोगों ने कहा कि पूरे भारत में आप पैदल चल सकते हैं लेकिन कश्मीर में गाड़ी से चलिए मैंने कहा कि यहां के लोग मेरे घर के लोग हैं मैं उनके बीच पैदल ही चलूंगा मैंने सोचा कि जो लोग मुझसे नफरत करते हैं उन्हें क्यों ना मौका देगी वह मेरी टीशर्ट को लाल कर दे क्योंकि गांधी जी ने मुझे सिखाया है कि जीना है तो बिना डर कीजिए मैंने सोचा कि करना है तो लाल कर कर दो मेरी टीशर्ट |
लेकिन जो मैंने सोचा था वही हुआ जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे दिल खोलकर प्यार दिया और मुझे बहुत खुशी हुई कि उन्होंने मुझे अपना माना और बुजुर्ग और बच्चों ने आंसू से मेरा स्वागत किया राहुल गांधी ने कहा कि जो सरकार के लोग यहां काम करते हैं और सीआरपीएफ के लोग काम करते हैं जम्मू कश्मीर के युवाओं को माताओं को बहनों को जवानों को और मेरे परिवार को बच्चों को देखिए मैं हिंसा को समझता हूं मैंने हिंसा सही है जो हिंसा नहीं चाहता उसने नहीं देखा है और यह बात समझ नहीं आई जो मोदी जी अमित शाह है आर एस एस के लोग हैं उन्होंने हिंसा नहीं देखी है वह डरते हैं हम 4 दिन पैदल चले मैं आपको गिनती देता हूं कि भाजपा का कोई नेता ऐसा नहीं चल सकता राहुल गांधी ने कहा कि मैं 14 साल का स्कूल में पढ़ रहा था टीचर आए मुझसे पूछा कि राहुल गांधी तुम्हें प्रिंसिपल ने बुलाया है मैं बदमाश था मैंने सोचा कि मैंने शायद कोई शैतानी की है अगर जब मैं चल रहा था
तो जिस टीचर ने मुझे बुलाया था उसे देखकर मुझे कुछ अजीब सा हुआ प्रिंसिपल ने मुझसे कहा था कि राहुल तुम्हारे घर से फोन आया है जब मैंने उसके शब्द से सुना तो मुझे लगा कि कुछ गलत हो गया है मेरे पैर कांपने लगे और मेरे उसे फोन कान पर लगाया तो मेरी मां के साथ एक औरत चिल्ला रही थी राहुल गांधी दादी को गोली मार दी, दादी को गोली मार दी यह जो मैं कह रहा हूं यह बात पीएम को नहीं समझ आएगी अमीषा को समझ नहीं आएगी डोभाल जी को समझ नहीं आएगी यह बात कश्मीर के लोगों को समझ आएगी सीआरपीएफ – सेना के लोगों को समझ आएगी पुलवामा में जो हमारे सैनिक मरे हैं उनके घर पर फोन आया होगा उन्हें परिजनों को टेलीफोन आया होगा जो हिंसा करवाता है पीएम मोदी जी अमित शाह जी आर एस एस के लोग हैं जो बाल जी हैं यह दर्द वह समझ नहीं सकते पुलवामा के जो सैनिक है उनके दिल में क्या हुआ था मैं समझ सकता हूं जो कश्मीर में मरे हैं
उनके दिल में क्या हुआ है क्या लगता है मैं और मेरे बहन समझते हैं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मेरे भाई कश्मीर आ रहा था तो मेरी मां ने उसके लिए एक संदेश भेजा उसने कहा कि उसे घर जाने का एक अनूठा एहसास है उसके परिवार के सदस्य उतना इंतजार करें वह आते ही आंखों में आंसू लाए उन्हें गले लगाते हैं उनका दर्द और भावनाएं उनके अपने दिल में प्रवेश कर रही है आर एस एस के नेता प्रेमचंद ने कांग्रेस नेता के साथ अपनी पार्टी की एकजुटता की घोषणा की उन्होंने कहा एक ऐतिहासिक आंदोलन चलाया गया राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि वह इन विभाजन कारी ताकतों के खिलाफ लेने के लिए सही नेता है
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के ने कहा था कि भाजपा ने कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया लेकिन हम कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करेंगे उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी जी सरकार ने इस क्षेत्र से किए गए वादों को पूरा नहीं किया खड़के ने कहा कि राहुल गांधी ने अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि देश में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा फैलाई गई नफरत के खिलाफ है उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने से और भाजपा में गरीब अमीर की खाई को और चौड़ा करने की नीति अपना रहे हैं उधर कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के समापन के अवसर पर भारी बर्फबारी के बीच जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक रैली भी निकाली।
शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में राहुल गांधी की हुई रैली का नेतृत्व कांग्रेसी नेता राहुल गांधी प्रियंका वाड्रा और पार्टी प्रमुख मलिकार्जुन खरगे ने किया तथा इसमें कई नेता शामिल हुए इस रैली के साथ ही करीब 5 महीने से 12 राज्य तथा 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरी भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया यह पदयात्रा पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं 100 से अधिक नुक्कड़ सभाओं तेरा सांसद सम्मेलनों को संबोधित किया इससे पहले राहुल गांधी ने पंथा चौक मैं भारत जोड़ो यात्रा के सिविल पर राष्ट्रीय ध्वज पर आया दूसरी ओर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कड़ाके की ठंड में टीशर्ट पहनकर पदयात्रा करके देशभर में छोड़ने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कश्मीर की कड़ाके की ठंड में प्रेरन पहना |
भारी बर्फबारी के बीच पूर्व कांग्रेसी अध्यक्ष को सुबह अपनी ट्रेडमार्क सफेद रंग की टीशर्ट पर बिना बाजू की जैकेट पहने हुए देखा था इसके बाद वह फेरन पहने नजर आए उल्लेखनीय है पारंपरिक रूप से कश्मीरियों द्वारा पहने जाने वाला गले से पैर तक लंबा परिधान होता है मौलाना अाजाद रोड पर प्रदेश कांग्रेसी समीप के मुख्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लेने के तुरंत बाद राहुल गांधी ने शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम जाते वक्त ग्रे रंग का फेरन पहनते हुए देखा गया राहुल गांधी की सफेद रंग की टीशर्ट उस वक्त चर्चा पर आई थी जब यात्रा के कड़ाके की ठंड में दिल्ली में प्रवेश किया था
उसके समर्थकों ने उनके स्वयं की तारीफ की थी जबकि विरोधियों ने आलोचना की थी वही राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने मध्यप्रदेश में फटे हुए कपड़े में टूटती तीन लड़कियों से मिलने के बाद पदयात्रा के दौरान केवल टी-शर्ट पहनने का फैसला किया था कांग्रेस नेता ने कहा था कि तभी उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे तब तक नहीं पाएंगे जब तक उन्हें छोड़ना नहीं होगा।