शराब घोटाले में नाम आने वाली खबरों पर भड़के राघव चड्ढा, खंडन करते हुए बोले झूठी और मनगढ़ंत रिपोर्ट
आप के नेता ने कहां कि सुबह से जो भी खबर चल रही है वह झूठी और मनगढ़ंत है। मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में ना तो आरोपी के रूप में और ना ही संदिग्ध या गवाह के रूप में कहीं भी नहीं है | राघव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की एक शिकायत में मुझे एक आरोपी बताएं जाने वाली न्यूज़ रिपोर्ट गलत और झूठी है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने उन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ईडी की दिल्ली शराब नीति मामले की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप के राज्यसभा सांसद का नाम भी शामिल है । इस मामले पर मंगलवार को एक कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने इस रिपोर्ट को झूठी और मनगढ़ंत बताया है।
आप नेता ने कहा सुबह से जो भी खबर चल रही है वह झूठी और मनगढ़ंत है। मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में ना तो आरोपी के रूप में है और ना ही संदिग्ध या गवाह के रूप में है
राघव ने कहा, प्रवर्तन निदेशालय की एक शिकायत में मुझे एक आरोपी बताएं जाने वाली न्यूज़ रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत और झूठी है। ऐसा लगता है कि यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा है।
सुबह से जो भी खबर चल रही है वह झूठी और मनगढ़ंत है । मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में ना तो आरोपी के रूप में और ना ही संदिग्ध के रूप में कहीं भी है आप सांसद राघव चड्ढा ।
उन्होंने कहा ED- (ईडी) की तरफ से दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी ना तो संदिग्ध नहीं बताया गया है| इन शिकायतों में मुझ पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं है। ऐसा लगता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी बैठक में मौजूद व्यक्ति के रूप में बताया गया है हालांकि इस तरह के आरोप लगाने का आधार साफ नहीं है।
आम आदमी के नेता राघव चड्ढा ने आगे कहा कि मैं ऐसी किसी भी बैठक के संबंध में या किसी भी तरह से किसी भी स्थिति अपराध के किये जाने का जोरदार और स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वह कोई गलत रिपोर्ट ना करें और इस मुद्दे को साफ करें नहीं तो मैं कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाऊंगा।
दरअसल न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी की दिल्ली शराब नीति की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी शामिल किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गए कि जांच के दौरान मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव श्री अरविंद ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री के आवास पर राघव चड्ढा की मौजूदगी में एक बैठक हुई थी।
बैठक में पंजाब आबकारी आयुक्त वरुण रुजम, मामले में एक आरोपी विजय नायर और पंजाब आबकारी निदेशालय के दूसरे अधिकारी भी इसमें मौजूद थे |