बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आदमी के बैग से निकला अजगर, मगरमच्छ और कोबरा
बैंकॉक से बेंगलुरु एयर एशिया की फ्लाइट में बैठकर एक युवक सोमवार रात को 10:30 बजे पहुंचा । इस आदमी के बैग में कई कंटेनर बरामद हुए । इन बक्सों में इसने कोबरा, अजगर, छोटे मगरमच्छ और कछुए जैसे जीव बंद किए हुए थे। इसके अलावा कस्टमर अधिकारियों को उसके बैग से एक मरा हुआ कंगारू भी मिला।
एयर एशिया के 1 यात्री के पास से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 230 जिंदा कोबरा अजगर और मगरमच्छ मिले । कस्टम अधिकारियों को इसके अलावा एक मरा हुआ कंगारू भी बैग से मिला। आदमी के बैग में एक बेहद छोटा बेबी कंगारू भी था जिसकी दम घुटने से बैग में ही मौत हो चुकी थी। Joey नाम के इस नन्हे कंगारू की मौत का तब पता चला। जब 22 साल के इस युवा के बैग को बेंगलुरु के केपेगोवड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खोला गया।
सोमवार को पहुंचा बेंगलुरु एयरपोर्ट
आदमी सोमवार रात को बेंगलुरु एयर एशिया की फ्लाइट में बैठकर 10:30 बजे उतरा। आदमी तमिलनाडु के रामानंद का रहने वाला है कस्टम अधिकारियों ने जब उससे बैग खुलवाया तो देखा कि उसके बैग में ढेर सारे प्लास्टिक के डिब्बे थे इन डिब्बों में जहरीले सांप, 4 कोबरा, अजगर, छिपकली ,कछुए और छोटे-छोटे मगरमच्छ भी थे।
सबसे हैरत करने वाली बात तो तब हुई है जब उन्हें नन्हे JOEY को बैग के एक कंटेनर में देखा उसे देखकर कर ऐसा लगा जैसे कि एक डॉग रखा हो । जब उस बॉक्स को खोला तो स्मगलिंग के इरादे से कंगारू को उसमें बंद किया गया था । उस बेचारे की दम घुटने से बैग के अंदर ही मौत हो चुकी थी। तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उस पर सेक्शन 104 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि आदमी इस बात से अनजान है कि यह सब उसके बैग में कहां से आ गया । हालांकि रेस्क्यू किए गए इन जानवरों को वापस थाईलैंड भेज दिया गया है। आदमी के बेंगलुरु लिंक्स की खोज की जा रही है । साथ ही उन लोगों की भी तलाश जारी है जिन लोगों को इन जीवो की सप्लाई की जानी थी।