इस राज्य में मोबाइल चोरी होने पर पुलिस ऐसे करेगी मदद ,फोन हो जाएगा बिल्कुल ब्लॉक ,जनिक कैसे करें शिकायत
हरियाणा में अगर आपका मोबाइल खो गया है तो इसे ढूंढना बेहद आसान हो जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए CEIR पोर्टल के जरिए यह सुविधा मुहैया कराने जा रही है। और राज्य के किसी भी जिले में इसकी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। राज्य सरकार इस सुविधा को मुहैया कराने के लिए हर जिले में डेस्क स्थापित करेगी।
अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या खो गया है तो अब परेशान ना होए । हरियाणा सरकार ने इसके लिए सेंट्रल एक्यूमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल के जरिए मोबाइल रिकवर करने की सुविधा मुहैया कराई गई। इस पोर्टल से उपभोक्ता अपने मोबाइल को तुरंत ब्लॉक करवा सकते हैं। ताकि फोन से डाटा और निजी जानकारी सुरक्षित रह सके। हरियाणा पुलिस जल्द ही जिला मुख्यालय पर CEIR डेक्स बनाएगी। नियुक्त कर्मचारी खुद ही पोर्टल पर शिकायत दर्ज करेंगे और फोन मिलने पर मालिक को सूचित कर देंगे।
इस बात की जानकारी ADGP ओपी सिंह ने दी है | ओपी सिंह ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल बेहद खास फीचर से लैस हैं। मोबाइल फोन चोरी या खो जाने पर इस पोर्टल की मदद से फौरन उसे ब्लॉक किया जा सकता है । जिससे खोए या चोरी हो गए फोन के पर्सनल डाटा के दुरुपयोग की रोकथाम हो सके।
जाने क्या है सीईआइआर पोर्टल?
भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट में सीईआइआर नाम के एक नई वेबसाइट लांच की है। यह यूजर को नजदीकी पुलिस स्टेशन पर खोये हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे स्मार्ट 4जी फोन नंबर के साथ पर फौरन शिकायत दर्ज करने की सुविधा मोहिया करा सकता है। CEIR वेबसाइट के जरिए यूजर्स चोरी हुए या खोए हुए फोन को ब्लॉक करा सकता है। मोबाइल फोन वापस मिल जाने की स्थिति में उसे अनब्लॉक करा सकता है। इसके अलावा यूजर्स सेकंड हैंड यानी पुराने फोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए भी इस वेबसाइट को इस्तेमाल कर सकता है।
आईएमईआई से होगा फोन ब्लॉक
स्टेट क्राइम ब्रांच चीफ ओपी सिंह ने बताया कि इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज करा के भी अपने मोबाइल के आईएमइआई को ब्लॉक करवाए जा सकता है। ताकि आपके अलावा कोई फोन का उपयोग ना कर सके। इसके अलावा किसी को आईएमईआई नंबर का पता है वह सीधा पोर्टल की सहायता से ब्लॉक करा सकता है । इसके अतिरिक्त पोर्टल पर ब्लॉक कराने के अलावा अनब्लॉक करने की भी सुविधा मुहैया कराई गई है।
फोन चोरी होने पर ऐसे करें शिकायत
- सबसे पहले मोबाइल फोन खोने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करानी चाहिए।
2.अपनी टेलीकॉम सर्विस से खोए हुए नंबर के लिए डुप्लीकेट सिम कार्ड हासिल करवाना होगा।
3.फिर CEIR शिकायत ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म पर जाने के लिए लिंक
https://ceir.gov.in/Request/CeirUser
BlockRequestDirect.jsp पर क्लिज करे।
4.पोर्टल पर मोबाइल नंबर/ आईएमइआई नंबर भरकर सूचना को सबमिट कर देंगे।
5.कांटेक्ट करने के लिए मोबाइल नंबर और पूरा पता दर्ज कराएं।
6.इससे भविष्य में किसी भी मोबाइल नेटवर्क तक पहुंचने के लिए हैंडसेट ब्लॉक हो जाएगा।