घरों में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा पुलिस ने
सेना के जवानों और सरकारी कर्मचारियों के घरों में चोरी करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी ने शहर में हुई 4 चोरियों का खुलासा करते हुए ₹300000 के जेवर भी बरामद किए हैं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवकों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी की, गिरफ्तारी के बाद युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए स्वीकारा है एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस ने शहर में अंजाम दी गई चोरियों की घटनाओं का मंगलवार को खुलासा करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है 16 नवंबर को शहर में गायत्री नगर मोहल्ला निवासी अर्ध सैनिक बल के कर्मचारी के घर में सिटी गार्डन के पीछे पूर्व फौजी के घर में 17 सितंबर को सिटी गार्डन के पीछे अर्ध सैनिक बल में सहायक उप निरीक्षक के घर वा 27 दिसंबर को गायत्री नगर में सेना में कर्मचारी के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर आभूषण व नकदी चोरी कर ली थी एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सुबह सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से व्यक्तियों की पहचान करते हुए 4 व्यक्तियों को किलेदार पुरवा शेखर की बगिया की पुलिस थाना कोतवाली नगर के पास से चोरी का सामान आदान प्रदान करते हुए गिरफ्तार किया गय।
पकड़े गए व्यक्तियों में मुख्य अभियुक्त सुनील छोटू पासी पुत्र बलिराम निवासी दादी थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, महेश अवस्थी पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बलिराम निवासी दादी थाना बकेवर जनपद फतेहपुर,लालचंद (लाल सिंह) पुत्र छेदु निवासी अंडवा थाना बागोर जनपद कानपुर शामिल है अभी व्यक्तियों के कब्जे से अवैध तमंचे कारतूस व चोरी के गए सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं
पूछताछ में अभी व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह लोग बंदा चित्रकूट फतेहपुर कानपुर नगर कानपुर देहात आदि स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे चोरी किए गए सम्मान के सह अभियुक्त नाजिम पुत्र नवरंग जिसकी फतेहपुर के देव भाई कस्बा व थाना मधेपुर में नूरी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है को भेज देते थे मुख्य अभियुक्त सुनील चोरी का स्थान व योजना तैयार करता था तथा वह मुख्य रूप से सरकारी कर्मचारी के घर को निशाना बनाते थे उन्हीं के रोड के सारे व घरों का ताला तोड़ देते थे साथ ही वह अपने साथ अवैध तमंचा भी लिया रहते थे किसी मुसीबत की अवस्था में बचने के लिए फायर करते थ।
अभिव्यक्ति पर कानपुर नगर कानपुर देहात फतेहपुर सहित अन्य जिलों में चोरी व लूट के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है तथा मुख्य अभियुक्त सुनील पर कानपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है पुलिस टीम ने नगर कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला, निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी, प्रभारी एसओजी उप निदेशक राधा किशन तिवारी चौकी प्रभारी मंडी समिति हेड कांस्टेबल अश्वनी प्रताप सिंह एसओजी हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, एसओजी हेड कांस्टेबल नितेश, कांस्टेबल संदीप सिंह परिहार, भूपेंद्र सिंह के अलावा गुर्जर और सूर्यांशु शामिल है