पीएम मोदी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देंगे हरी झंडी, 6 राज्यों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी
पीएम मोदी के कर कमलो द्वारा आज देश को पांच वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है यह ट्रेन भारत के मुख्य 6 राज्यों में कनेक्टिविटी बढ़ाएगी। इससे राज्य में टूरिज्म और बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। हर रूट पर यह लोगों का लगभग 1 से 2 घंटे का समय बचा देगी । गोवा, मध्य प्रदेश ,कर्नाटक, बिहार और झारखंड के मुख्य शहर इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट पर रहेंगे।
पीएम मोदी आज देश को पांच और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं । पीएम मोदी आज 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा भोपाल के रानी कमलापति हबीबगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 10:30 बजे 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दी जाएगी। इन ट्रेनों में खजुराहो भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव गोवा मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ,धारवाड़ बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, हटिया पटना वंदे भारत एक्सप्रेस आदि शामिल है।
रानी कमलापति जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
रानी कमलापति जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र भोपाल से जोड़ेगी। इससे भेड़ाघाट, पंचवटी, सतपुड़ा आदि जैसे टूरिज्म स्पॉट से कनेक्टिविटी बढ़ेगी । यह ट्रेन अपने इस मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों में से 30 मिनट ज्यादा तेज रहेगी।
खजुराहो भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
खजुराहो भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र इंदौर और बुंदेलखंड में खजुराहो को मध्य क्षेत्र में भोपाल में जोड़ेगी। इस बंदे भारत की मदद से यात्री महाकालेश्वर ,मांडू, खजुराहो, पन्ना जैसे टूरिस्ट जगह पर आसानी से ट्रैवल कर पाएंगे। इन रूटों पर चलने वाली सभी ट्रेनों में से यह ट्रेन ढाई घंटे तेज रहेगी।
मडगांव गोवा मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
मडगांव गोवा मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी । यह यात्रियों का इस रूट पर 1 घंटे का समय बचा देगी।
धारवाड़ बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
धारवाड़ बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक की महत्वपूर्ण सिटिज़ धारवाड़ ,हुबली और दावणगेरे को भारत की सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु से जोड़ेगी। यह इस रूट की बाकी ट्रेनों से 30 मिनट ज्यादा तेज है।
हटिया पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
हटिया पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन होगी । यह ट्रेन स्टूडेंट्स, छात्रों और बिजनेस को दोनों राज्यों में बढ़ावा देगी। यह इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में से 1 घंटे 25 मिनट जल्दी पहुंचा देगी।
तैयारी जोरों शोरों से चल रही है
पीएम मोदी के आने से पहले रानी कमलापति स्टेशन पर सारी तैयारी कर ली गई है । स्टेशन को फूलों से सजा दिया गया है और लाल कारपेट से लेकर एलईडी स्क्रीन भी लगा दी गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस की रवानगी से जुड़ा सारा कार्यक्रम इसी स्क्रीन पर प्रसारित किया जाएगा । इसके अलावा स्टेशन पर यात्रियों के प्लेटफार्म भी बदल दिए गए हैं और कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किए गए हैं।
सुरक्षा को देखते हुए आम जनता को प्लेटफार्म नंबर एक से एंट्री नहीं दी जाएगी । कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही इस प्लेटफार्म को खोल दिया जाएगा । फिलहाल अभी यात्री प्लेटफार्म नंबर 5 का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंदौर जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर एक और जबलपुर जाने वाली वंदे भारत को प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना किया जाएगा |