पेटीएम ने खत्म हुई चाइनीस कंपनी की हिस्सेदारी, अलीबाबा ने बेच दिए अपने पूरे शेयर
पेटीएम में अब चाइनीस कंपनी अलीबाबा की हिस्सेदारी नहीं रह गई अली बाबा ने पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी आज ब्लॉक डील के जरिए बेच दिया है पिछले महीने जनवरी में भी अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेची थी इसका शेयरों पर बड़ा असर दिख रहा है इसके पहले अलीबाबा ने दो और बड़ी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की थी।
चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा के पास अब पेटीएम का कोई शेयर नहीं है अली बाबा ने पेटीएम की पैरंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस मैं अपनी पूरी 3.4 फ़ीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच दी है पिछले महीने जनवरी में अलीबाबा ने पेटीएम में 6.26 फ़ीसदी में से 3.1 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी जैक मा ने इस कंपनी को खोला था और पेटीएम से पहले इसने जोमैटो और बिगबास्केट में भी हिस्सेदारी बेची थी।
बिकवाली मे थमी पेटीएम की तेजी
अलीबाबा ने पेटीएम के शेयरों की बिकवाली की जिसका असर उसके शेयरों पर भी दिखा दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजों पर शेयर में जमकर खरीदारी का रुझान दिखाता पेटीएम ने 3 फरवरी 2022 को दिसंबर 2022 3 मई के नतीजे जारी किए थे जिसके बाद महज एक हफ्ते में यह करीब 34 फ़ीसदी उछाल गए हालांकि आज अली बाबा की ब्लॉक डील में इसमें बिकवाली का दबाव दिखा और यह 9 फ़ीसदी टूट गया इसके शेयर BSE पर आज 8.75 फ़ीसदी की गिरावट के साथ ₹650 पर बंद हुआ है। इंट्राडे में यह 645.35 रुपए का भाव फिसल गया।
कैसी रही पेटीएम के लिए दिसंबर तिमाही
अक्टूबर दिसंबर 2022 में पेटीएम की पैरंट कंपनी का रिवेन्यू सालाना आधार पर 41 फ़ीसदी बढ़कर ₹2062 करोड़ पर पहुंच गया वही इसका नेट लॉस सालाना आधार पर 778 करोड़ रुपए से घटकर 392 करोड़ रुपए रह गया | सितंबर 2022 में इसका घाटा 572 करोड़ रुपए था | शेयर होल्डर्स को पेटीएम के फाउंडर्स और मालिक विजय शेखर शर्मा ने लिखा कि कंपनी ने 3 टीम आई पहले ही ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी हासिल की है | कंपनी सितंबर 2023 तिमाही में इसे हासिल करने का लक्ष्य रखा था।