परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले पति राघव चड्ढा से इनकम के मामले मे काफी आगे, करोड़ की है मालकिन
परिणीति चोपड़ा अपने मंगेतर आम आदमी के नेता राघव चड्ढा से संपत्ति के मामले में काफी आगे हैं राघव चड्ढा के पास 37 लाख का एक घर है गाड़ी में उनके पास स्विफ्ट डिजायर है। वही परिणीति चोपड़ा फिल्म और ऐड फिल्म के जरिए मोटी कमाई करती हैं । उसकी नेटवर्थ ₹60 करोड़ रुपए है
आम आदमी के युवा नेता और राजनीतिक का उभरता हुआ सितारा राघव चड्ढा और दूसरी तरफ उनकी बॉलीवुड की हसीन अदाकार परिणीति चोपड़ा दोनों ही अपनी फील्ड में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने वाले दो कामयाब चेहरे हैं। जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। राघव चड्ढ आम आदमी से राज्यसभा सांसद है वही परिणीति चोपड़ा ने लेडीज वर्सेज रिकी बहल से अपनी फिल्म करियर की शुरुआत की थी | ऐसे पहली बार नहीं है कि राजनीतिक और फिल्म जगत के दो सितारे एक हो गए हो । परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने कुछ ही महीनों पहले स्वरा भास्कर कि सपा नेता से शादी में जमकर सनसनी मचाई थी।
जब शादी की बात आती है तो परिवार और पेशे से बढ़कर कमाई पर चर्चा की जाती है। खबरों के मुताबिक परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले पति राघव चड्ढा से कमाई के मामले में काफी आगे हैं । परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ जहां करोड़ों में है वही आप नेता राघव चड्ढा करोड़ों का आंकड़ा भी नहीं छु पा रहे हैं । यह हम नहीं बल्कि Myneta.info का दावा है।
कितनी है संपति?
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के हिसाब से राघव चड्ढा के पास है ₹37 लाख का घर है । गाड़ी में उनके पास मारुति स्विफ्ट डिजायर है । और 90 ग्राम की सोने की चैन है जिसकी कीमत ₹4.5 लाख बताई जा रही है। राघव चड्ढा शेयर बाजार में भी इन्वेस्ट करते हैं | उन्होंने बॉन्ड, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और शेयरो में 6 लाख रुपए इन्वेस्ट किए हुए हैं। दूसरी और परिणीति चोपड़ा की बात करें तो वह फिल्म और ऐड की मदद से अच्छी मोटी कमाई कर लेती है उनकी नेटवर्थ ₹60 करोड़ रुपए है।
शिक्षा
दोनों कपल भी पढ़ाई लिखाई में भी काफी हाई-फाई है। एक तरफ राघव चड्ढा है । उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट् ऑफ इंडिया से सीए की पढ़ाई की है । वहीं दूसरी और परिणीति चोपड़ा जिन्होंने लंदन के मैन चेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री हासिल की है।
परिणीति चोपड़ा फिल्म में आने से पहले यशराज फिल्म की मार्केटिंग टीम में काम किया करती थी। भले ही राघव चड्ढा आज राजनीतिक में सक्रिय हो लेकिन उन्होंने आज भी अपनी सीए की प्रैक्टिस जारी रखी है । बता दे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को कपूरथला हाउस में सगाई की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अक्टूबर 2023 में शादी के बंधन में बनने वाले हैं।