लोगों को बिना कपड़े दिखाने वाला जादुई आईना खरीदने के चक्कर में बुजुर्ग ने गवाए ₹ 9 लाख
कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने देखने को आया है । जहां 72 साल के एक शख्स से पश्चिम बंगाल के 3 लोगों ने 9 लाख रुपये ठग लिए हैं। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक इन तीनों लोगों ने इस बुजुर्ग शख्स को बताया कि इस आईने से लोगों को बिना कपड़े के देखा जा सकता है । साथ ही यह भविष्य के बारे में भी बताता है । उसको बताया गया कि इस आईने का इस्तेमाल अमेरिका में नासा के वैज्ञानिकों ने किया है।
कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला देखने को आया है जहां 3 लोगों ने 72 साल के एक व्यक्ति से ₹9,00,000 की ठगी कर ली है। यह ठगी मैजिक मिरर यानी जादुई आईने के नाम पर की गई। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक इन तीनों लोगों ने इस शक्स को बताया कि इस आईने से लोगों को बिना कपड़े में देखा जा सकता है और साथ ही यह आइना भविष्य के बारे में भी बताता है।
बुजुर्ग की पहचान अविनाश शुक्ला के रूप में हुई है जबकि पैसे ठगने के आरोपियों की पहचान पार्थ , मलय सरकार, और सुदिप्ता सिन्हा राय के तौर पर हुई है । इन सभी आरोपियों को उड़ीसा के नयापल्ली पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया जहां यह सौदा हुआ था ।
गिरफ्तारी के दौरान इन लोगों से कई चीजें जबत भी की गई है | इनमें एक कार ,₹28000 नगदी, 5 मोबाइल फोन और समझौते से जुड़े फर्जी दस्तावेज शामिल है। मोबाइल में कई ऐसे वीडियो मौजूद है जिसमें इस जादुई आईने की ताकतों का दावा किया गया है।
इन आरोपियों ने खुद को पुरानी बहुमूल्य चीजों का कलेक्शन करने वाली सिंगापुर की एक कंपनी का एम्पलाई बताया। इन व्यक्तियों ने शुक्ला को इस जादुई आईने की कीमत 2 करोड़ रुपये बताई । शुक्ला को बताया गया कि इस आईने का इस्तेमाल अमेरिका में नासा के वैज्ञानिकों ने किया था।
आरोपियों ने किसी तरह शुक्ला को भुवनेश्वर आने के लिए राजी कर लिया था । शुक्ला के होटल पहुंचने पर कुछ समय के बाद फर्जीवाड़े का भेद खुल गया और शुक्ला ने पैसे लौटाने की मांग की |
नया पल्ली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज विश्वरंजन साहू ने बताया कि शुक्ला पहले ही ₹9,00,000 दे चुके हैं और उन्हें अपने ठगे जाने का एहसास होटल में ही मुलाकात के दौरान हो गया था।
इसी बीच एक और मामले में एक चीनी नागरिक ने गुजरात के कुछ लोगों के साथ मिलकर फुटबॉल से जुड़ी सट्टेबाजी का एक फर्जी ऐप बनाया और उसने करीब 12 सौ लोगों को ठगा । इस ऐप का इस्तेमाल कर 9 दिनों में तकरीबन 1400 करोड़ रुपए चुराए गए। इस घोटाले का मास्टरमाइंड चीन का रहने वाला WOO Uyanbe है।