निखिल कमात ने इसलिए छोड़ी थी स्कूल की पढ़ाई, उन्होंने कहा मुझे अपने स्कूल और टीचर से नफरत थी
ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म ज़ीरोधा के फाउंडर और अरबपति निखिल कामत ने किशोरावस्था में ही अपनी स्कूल की पढ़ाई छोड़ कर काम शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने एक हालिया पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था। कमात का कहना है कि स्कूल आपको एक बने बनाए पुराने ढर्रे पर चलना सिखाता है।
ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म ज़ीरोधा के फाउंडर और अरबपति निखिल कामत ने किशोरावस्था में ही अपने स्कूल की पढ़ाई छोड़ कर काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने एक लेटेस्ट पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था। कमात का कहना है कि स्कूल आपको एक बने बनाए पुराने ढर्रे पर चलाते हैं | मैं आपको एक व्यक्ति बनाते हैं जिसके अंदर कुछ अलग करने की इच्छा ना हो और वह समाज को बाकी लोगों की तरह सोच और व्यवहार करें। कामत ने ऐसे व्यक्ति को अनुरुपतावादी कहां है। कमात कहा की हालांकि अब स्कूलों को लेकर लोगों के विचार थोड़े बदले हैं।
कमात ने अपने स्कूल के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं एक बहुत खराब स्कूल में गया था। मुझे अपने स्कूल और टीचरों से नफरत थी। मैं उन चीजों से डरते हुए बड़ा हुआ। जिनसे मुझे नहीं डरना चाहिए। मुझे अपने क्लास टीचर और स्कूल के कई अन्य चीजों से डर लगता था । मैंने दसवीं के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया था। मैं स्कूल नहीं जाता था इसकी वजह मैंने काम और बाकी सारी चीजें करनी शुरू कर दी थी।
कमात ने कहा कि उन्हें अभी भी याद है कि स्कूल में किस तरह उन लोगों को अनुरूपतावादी होना सिखाया जाता था | कमात ने कहा हमें क्या होना चाहिए ,क्या सीखना चाहिए कैसी अच्छी नौकरी पानी चाहिए ,कैसे सफल होना चाहिए यह सब स्कूल के विचार होते थे |
उन्होंने कहा लेकिन आज की दुनिया में यह सारे विचार तेजी से बदल रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि आज से 10 साल बाद अब पुराने ढर्रे पर चलकर सफलता पा सकते हैं।
बता दे कि निखिल कामत ने 17 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कॉल सेंटर से करियर की शुरुआत कि वह पिछले 18 से 19 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उन्होंने अपने भाई नितिन कामत के साथ मिलकर देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्रोकिंग फार्म ज़ीरोधा खड़ी करी।