नागालैंड में NDPP-BJP गठबंधन अभी नहीं, 2 महिलाए नागालैंड चुनाव जीतकर पहुंची विधानसभा पीएम ने बताया बड़ी उपलब्धि
नागालैंड में NDPP-BJP गठबंधन अभी नहीं करेंगे सरकार बनने का दावा जाने क्या है वजह
नागालैंड विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी बीजेपी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है 60 सीटों में से 37 पर उन्हें कब्जा कर लिया है हालांकि इसके बाद भी गठबंधन अभी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने जा रही है दरअसल दोनों ही पार्टियों अपने नए विधायकों के साथ बैठक कर रही है मौजूदा सरकार का कार्यकाल 12 मार्च को खत्म होने जा रहा है।
नागालैंड के विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी भाजपा गठबंधन 7 सीटों में से 37 पर स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बावजूद अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया गया है पिचले सोमवार को चुनाव हुआ था और नतीजे गुरुवार को आय है चुनाव पूर्वे गठबंधन द्वारा जीती गई 37 सीटों में से एनडीपीपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की हुई है और वही बीजेपी ने 12 सीटें हासिल की है।
दोनों दलों के सूत्रों के मुताबिक उनके विधायक सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले संपति थे मुख्यमंत्री निफियू रियो के साथ एक संयुक्त बैठक करेंगे मालूम हो कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 12 मार्च को खत्म होने जा रहा है।
शुक्रवार को एनडीपीपी के नए विधायकों के साथ पार्टी मोहल्ले में बंद कमरे में सरकार गठन पर उनकी राय लेने के लिए बैठक की है एनडीपीपी सूत्रों ने बताया है कि नव निर्वाचित ज्यादातर विधायक सरकार बनाने तक साथ है वहीं बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी विधायकों की रविवार तक सामान्य बैठक होगी जिसके बाद एनडीपीपी विधायकों के साथ संयुक्त बैठक होगा ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागालैंड में चुनाव जीतकर पहली बार 2 महिलाओं के विधानसभा चुनाव को उल्लेखनीय बताते हुए कहा है कि यह जीवंत नगा संस्कृति के अनुरूप प्रोत्साहित करने वाला ट्रेंड है ज्ञात हो कि दीमापुर 3 सीट से नेशन लिस्ट डेमोक्रेसी पार्टी की उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लोक जनशक्ति पार्टी के (रामविलास) (लोजपा-रामविलास) के अजेतो जिमोमी को 1536 मतों के अंतर से हराया।
इसी प्रकार एनडीपीपी की सलहौतुओनुओ क्रूस ने पश्चिम आगामी सीट से जीत दर्ज की उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और निर्दलीय उम्मीदवार के नाखरों को महेश 7 मतों से पराजित किया मोदी ने यह ट्वीट ने कहा है कि यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है दोनों नवनिर्वाचित विधायकों को विशेष रूप से बधाई पिछले साल भाजपा ने राज सभा के लिए एस फान्गनॉन कोन्याक को नामित करके इतिहास रच दिया था और वह नागालैंड से पहली महिला राज्यसभा सदस्य बन गई यह जीवित नागा संस्कृति के अनुरूप एक फोटो साहित करने वाला ट्रेंड है
प्रधानमंत्री ने यह प्रतिक्रिया नागालैंड के निर्वाचित मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के एक ट्वीट पर व्यक्त की, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नागालैंड में 2 महिला उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है इस बार नागालैंड विधानसभा चुनाव में 4 महिला उम्मीदवारों हेकानी जाखलू, सलहौतुओनुओ क्रूस, हुकली सेमा और रोजी थॉम्पसन ने चुनाव लड़ा था।
बता दें कि नागालैंड चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीपीपी ने 21 सीट जीती है जबकि उसके घातक दल भारतीय जनता पार्टी ने 12 सीट जीती है पिछली बार गठबंधन ने 30 सीट पर जीत दर्ज की थी इसमें 18 से 30 दल ने और 12 सीट भाजपा के कामयाबी हासिल की थी नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनकर हेखानी जखालू ने बृहस्पतिवार को इतिहास रच दिया है इस बार 2 महिला विधानसभा बनी है नागालैंड के साथ ही त्रिपुरा में भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और सरकार बनने जा रही है नतीजे से बीजेपी में उत्साह की लहर है।