मुकेश अंबानी भी अब दुनिया के टॉप टेन अमीरों में शामिल
दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी जगह मिल गई है यह लिस्ट रिसर्च प्लेटफार्म हुरुन की है | हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में टॉप टेन अमीरों में मुकेश अंबानी इकलौते भारतीय हैं और उन्हें 8200 करोड डॉलर की संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर रखा गया है।
दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी जगह मिल गई है यह लिस्ट रिसर्च प्लेटफॉर्म हुरुन ने तैयार की है। होरन ग्लोबल रिच लिस्ट में टॉप 10 मुकेश अंबानी इकलौते भारतीय हैं और उन्हें 8208 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर स्थान मिला है | अंबानी की दौलत में 20 फ़ीसदी की गिरावट आई है इसके बावजूद लगातार तीसरे साल उन्होंने सबसे अमीर एशियाई शख्स का अपना किताब हासिल किया है इस रिपोर्ट को हुरुन ने रियल एस्टेट ग्रुप M3M के साथ मिलकर तैयार किया है।
भारतीय अमीरों की सूची में गौतम अडानी दूसरे स्थान पर
भारत के एक और कारोबारी गौतम अडानी की बात करें तो उन्हें लगाता झटका मिल रहा है अमेरिकी स्टॉक सेलर इंडियन बैंक की रिपोर्ट आने के पहले अदानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स थे हालांकि इस रिपोर्ट के आने के बाद अदानी ने एशिया के दूसरे शख्स के रूप में उन्हें अपना खिताब चीन के झोंग शानशान के हाथों लग गया है | 5300 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ यह एशिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स है हालांकि भारत में वह मुकेश अंबानी के बाद दूसरे सबसे अमीर शख्स है अडानी की दौलत में लाना आधार पर 35 फ़ीसदी की गिरावट आई है।
भारतीय अमीरों की सूची में तीसरे स्थान पर $2700 की दौलत के साथ सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला, $2600 की संपत्ति के साथ शिव नाडर एंड फैमिली और $2000 करोड डॉलर की नेटवर्थ के साथ लक्ष्मी मित्तल को पांचवें स्थान पर रखा गया है इसके बाद एसपी हिंदूजा एंड फैमिली, दिलीप शांघवी एंड फैमिली और राधाकिशन दमानी एंड फैमिली, कुमार मंगलम बिरला एंड फैमिली और उदय कोटक देश के अमीरों के इस सूची में हैं।
हॉन्गकॉन्ग की जीडीपी के बराबर बड़ी भारतीय अमीरों की दौलत
भारत में रहने वाले 187 अरबपतियों और 16 नए लोगों के साथ दुनिया के सबसे अमीर अरबपति बनने वाले देशों में भारत तीसरे स्थान पर है अगर इसमें भारतीय मूल के अरबपतियों को भी जोड़ दिया जाए तो यह संख्या बढ़ कर 217 पर पहुंच जाएगी वहीं जिन अरबपतियों की दौलत 1 साल में 100 करोड डॉलर या इससे अधिक बढ़ी है उनकी सबसे अधिक संख्या के मामले में भारत छठे स्थान पर है पिछले 5 वर्षों में इस साल के हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में शामिल भारतीय अरबपतियों ने अपनी दौलत में 36 हजार करोड़ डॉलर का इजाफा किया जो हॉन्गकॉन्ग की जीडीपी के बराबर है अब अरबपतियों के भारत में रहने की बात की जाए तो 187 अरबपति 24 शहरों और नगरों में रहते हैं।