ट्रेन में महिला यात्री से बदसलूकी, महिला यात्री के सिर पर नशे में धुत टीटीई ने कर दिया टॉयलेट
अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में टीटीई ने महिला पैसेंजर के सिर पर टॉयलेट कर दिया महिला अपने पति के साथ A-1 कोच में सफर कर रही थी महिला के शोर मचाने पर पति और अन्य यात्रियों ने टीटी को पकड़ा और जमकर पीटा ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर उसे जीआरपी के जवानों को हवाले कर दिया गया घटना रविवार रात 12:00 बजे की है।
इंस्पेक्टर जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम ने बताया रात करीब 12:00 बजे सभी सो रहे थे ट्रेन बरेली और लखनऊ के बीच थी इसी दौरान नशे में धुत बिहार के टीटी मुन्ना कुमार ने यह गंदी हरकत कर दी उत्तर रेलवे की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया कि रविवार देर रात ट्रेन में सफर कर रही महिला के सिर पर टीटीई मुन्ना कुमार ने टॉयलेट कर दिया था, उसका व्यवहार महिला के प्रति अपमानजनक रहा है जिसके लिए आज से ना सिर्फ उसकी बल्कि पूरे रेलवे की प्रतिष्ठा मिट्टी में मिल गई |
इस गंभीर मामले पर संज्ञान लौटे हुए उसे तुरंत प्रभाव से नौकरी से हटा दिया गया है।
सिन्हा ने बताया कि आरोपी टीटी को ट्रेन से नीचे उतार दिया गया और वादी की तहरीर पर संबंधित धाराओं से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया चींटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 352, 354 (A) और 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि जीआरपी जीआरपी को ट्वीट करने के जरिए शिकायत मिली थी ट्रेन के लखनऊ पहुंचते ही आरपीएफ के जवानों ने टीटीई मुन्ना कुमार को पकड़ लिया | महिला के पति की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है आरोपी ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है आरोपी ने कबूल किया है कि वह नशे में धुत था इसी वजह से उससे यह गंदी हरकत हुई है।
“ रेलवे मंत्री बोले ”
रेलवे मंत्री अश्वनी वैषणव ने आरोपी टीटी को तुरंत प्रभाव से नौकरी से निकाल देने का आदेश दिया है और कहा है कि इस तरह की घटना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी उत्तर रेलवे की ओर से नोटिस जारी कर दिया है कि रविवार देर रात ट्रेन में सफर कर रही महिला के सिर पर टीटी मुन्ना घुमाने टॉयलेट कर दिया था आपका व्यवहार महिला के प्रति अपमानजनक रहा है जिससे ना सिर्फ आपकी बल्कि पूरे रेलवे की प्रतिष्ठा भूमिगत हो गई है।
गौरतलब है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में न्यूयॉर्क से आ रही महिला पर टॉयलेट करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को वेल्स फ़ार्गो एंड कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है कंपनी ने कहा है कि हम प्रोफेशनल बिहेवियर के हायर स्टडी पर काम करते हैं हमारे कर्मचारी की ऐसी हरकत माफी के काबिल नहीं है दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था और उसके गायब होने की जानकारी वेल्स फ़ार्गो कंपनी के अमेरिकी स्थित कानूनी विभाग को भेजी थी | थाई स्माइल एयरवेज की एक उड़ान में महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फ्लाइट बैंकॉक से भारत आ रही थी वीडियो 26 दिसंबर 2022 का है पूरी घटना को एक यात्री ने अपने फोन में कैप्चर कर लिया था इस मामले पर थाई स्माइल एयरवेज ने अपनी रिपोर्ट में 36 सी सीट पर बैठे पैसेंजर को आरोपी बताया है।