फिर से लौट आया मास्क, नए वेरिएंट से बड़ी चुनौतियां
पीएम मोदी की कोरोना हालात पर सतर्क नजर और टीकाकरण को कहा
हेल्थ मंत्री ने कहा प्रोटोकॉल का पालन करें दिल्ली में नए कोरोना से पहली मौत
भारत में कोरोना अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रिव्यू मीटिंग ली इसमें गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के मंत्री अधिकारी समेत नीति आयोग के सीईओ शामिल थे मीटिंग करीब 2 घंटे चली इसके बाद प्रधानमंत्री ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की साथ ही कोरोना की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखते हुए और बड़ी उम्र के लोगों को टीकाकरण पर ध्यान देने का निर्देश दिया उन्होंने एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी किए जाने और जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्टिंग पर ध्यान देने की बात की | सूत्रों से मुताबिक सरकार मास्क पहनना अनिवार्य कर सकती है सरकार ने फिलहाल कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है लेकिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एहतियातन तौर पर दिशा निदेशक जारी कर दिया है उधर बंगाल, केरल, दिल्ली,उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी कोरोना को लेकर इमरजेंसी मीटिंग की है | बंगाल में निगरानी के लिए कमेटी बनाई गई है जो स्थिति की मॉनिटरिंग करेगी इसके अलावा केरल में लोगों को अलर्ट जारी किया गया है इस बीच दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 10 नए केस मिले हैं और एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है चीन से लौटे गुजरात में भावनगर शहर के एक कारोबारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है कारोबारी की रैपिड टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी अब सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेजा गया है युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनका टेस्ट करवाए जा रहा है इन सभी को कवारंटीन पर कर दिया गया है
उधर लोकसभा में विपक्ष के मुद्दों पर हंगामे के बीच केंद्र स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने देश में कोरोना के हालात पर बयान दिया है उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से वायरस के बदलते स्वभाव ने सेहत के लिए खतरा पैदा कर दिया है इसमें हर देश को प्रभावित किया 1 साल में भारत में लगभग कोविड-19 कमी दर्ज की गई अभी 150 केस रोजाना आ रहे हैं पूरी दुनिया में 5.87 लाख के रोजाना कॉविड केस आ रहे हैं जापान ,साउथ कोरिया, यूएई ,फ्रांस जैसे देशों में कोविड-19 से मौतों की संख्या बड़ी है उन्होंने कहा है कि नए वेरिएंट से चुनौतियां बड़ी है हर प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है हमने कॉविड महामारी का मैनेजमेंट किया है हमने राज्यों की सहायता की ताकि वह कॉविड के खिलाफ लड़ सके 220 करोड़ कॉविड वैक्सीन लगाई गई है 90 पीसीबी आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं 25 करोड़ से ज्यादा आबादी को प्रिकॉशन डोज भी लग चुकी है
मंडावरिया ने कहा कि हमारी नजर दुनिया पर है बदलते वेरिएंट से जो चुनौतियां पैदा हो रही हैं उस पर सरकार तुरंत कदम उठा रही है कोविड-19 नियंत्रण करने के लिए राज्यों को जिनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने की सलाह दी गई है |
इससे नए वेरिएंट की ट्रैकिंग हो सकेगी और इसे समय से पहले सर्वजनिक स्वास्थ्य के लिहाज से कदम उठाए जा सकेंगे उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य को सतर्क रहने व मास्क- सैनिटाइजर के बारे में जागरूकता पैदा करें
आई एम ए ने जारी की एडवाइजरी
सभी से मास्क लगाने की अपील साबुन से हाथ धोएं, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है
पब्लिक गैदरिंग से बचने के निर्देश
संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से परहेज करें
सर्दी खांसी जुकाम जैसे लक्षण पर जांच कराएं
शादी समारोह रैली को टाला जाए
सभी लोग सर्वजनिक जगह पर मास्क पहने