इंडिगो फ्लाइट के 100 यात्रियों की अटकी जान, रनवे को छूकर अचानक से उड़ गया प्लेन
चंडीगढ़ से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सवार करीब 100 यात्रियों में उस समय दहशत फैल गई जब उनका प्लेन एयरपोर्ट पर रनवे से संपर्क बनने के कुछ ही सेकंड बाद अचानक से हवा में उड़ गया। यात्री अप्रत्याशित टचडाउन टेकऑफ से चौक गए और अफरातफरी का माहौल बन गया । यात्रियों ने ईमेल भेजकर केंद्रीय नागरिक उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और डीजीसीए से इसकी शिकायत कि।
चंडीगढ़ से अहमदाबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार करीब 100 यात्री उस वक्त दहशत में आ गए जब उनका प्लेन सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे को छूकर अचानक फिर से उड़ गया । रिपोर्ट के मुताबिक लैंड करने से पहले करीब 20 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा। फ्लाइट में सवार बड़ौदा में रहने वाले डॉक्टर नील ठक्कर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हम सब घबरा गए थे। क्योंकि किसी भी व्यक्ति को कोई समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हुआ है यह घटना सोमवार रात करीब 9:15 बजे की है।
अखबार को सूत्रों से पता चला है कि चंडीगढ़ और अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट नंबर 6E 6056 के सवार यात्रियों के लिए सोमवार रात खौफनाक रही | फ्लाइट लैंड हुई और फिर अचानक रनवे से फिर प्लेन ने उड़ान भर ली यह वह पल था जब यात्री भयभीत और भ्रमित हो गए । कुछ देर के लिए सभी के दिलों की धड़कनें बढ़ गई। यात्रियों को लगा कि शायद उनकी यह आखिरी यात्रा है। वह काफी घबराए हुए थे लेकिन करीब 20 मिनट बाद उन्हें सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतार दिया गया।
यात्री ने बताई पूरी कहानी
नील ठक्कर ने टीओआई को बताया कि फ्लाइट लगभग 8:45 बजे नीचे उतरना शुरू हुई लेकिन जैसे ही प्लेन ने जमीन को छुआ पायलट ने अचानक फ्लाइट उड़ा ली और एक बार फिर यात्री हवा में उड़ने लगे । सभी यात्री दहशत की स्थिति में आ गए क्योंकि लैंडिंग की जगह अचानक टेकऑफ किसी को समझ नहीं आ रहा था। ठक्कर ने बताया की लैंडिंग करने से पहले प्लेन करीब 20 मिनट पहले हवा में चक्कर लगाता रहा |
यात्रियों ने शिकायत करी
उन्होंने कहा कि यह अप्रत्याशित था यात्रियों की जान जोखिम में डालने के लिए अधिकारियों को इस घटना की जांच करनी चाहिए। इस घटना की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और डीजीसीए से शिकायत की है। उन्होंने अपने मेल में लिखा है कि उन्होंने लैंडिंग के बाद पायलट से घटना के बारे में पूछा । यात्री ने जब इसे लेकर पायलट जगदीप सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह एक नियमित समस्या है और इनके पास फ्लाइट को उतारने के लिए एयर ट्रेफिक कंट्रोल की मंजूरी नहीं थी।
डॉक्टर ठक्कर ने कहा अगर लैंडिंग को मंजूरी नहीं दी तो फ्लाइट पहले स्थान पर कैसे उतर सकता था। मैंने इंडिगो एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर अंकुश बाकलीवाल से भी संपर्क किया उन्होंने बताया कि अगर मै संबंधित अधिकारियों को ईमेल भेजता हूं तो जाँच की जा सकती है । मुझे उम्मीद है कि वह डिटेल जांच करेंगे । ठक्कर ने पूरी जांच किए जाने की उम्मीद जताई है।