आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहद सस्ता टूर प्लान, गर्मियों में उठाएं शिमला की पहड़ी वादियों का लुत्फ
भारतीय रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस शिमला घूमने वालों के लिए बेहद शानदार टूर पैकेज लेकर आई है इस पैकेज की सबसे खास बात यह है कि इस टूर पैकेज में टूरिस्टो को शिमला के साथ साथ कुफ्री और चंडीगढ़ की सैर भी कराई जाएगी इसके अलावा यात्रियों को इन तीनों की जगह की सैर के लिए काफी कम पैसों में खर्च करने होंगे।
गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला ही है | ऐसे में कई सारे लोग गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन की ओर रुख करते हैं गर्मियों की छुट्टियां इंजॉय करने के लिए पहाड़ सबसे पसंदीदा जगह है, ऐसे में अब अगर पहाड़ों की बात करें तो पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस शिमला का नाम सबसे आगे होता है | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला भारतीय सहित पूरी दुनिया के सबसे फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है।
आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार टूर पैकेज
भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट सर्विस शिमला घूमने के लिए बहुत शानदार टूर पैकेज लेकर आई है इस टूर पैकेज की सबसे खास बात तो यह है कि इस टूर पैकेज में टूरिस्टो को जमुना के साथ-साथ ऊपरी और चंडीगढ़ की सैर भी कराई जाएगी इसके अलावा यात्रियों को इन तीनों की जगह किस खेल के लिए काफी कम पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल जानकारी
IRCTC शिमला टूर पैकेज की सारी डिटेल
आईआरसीटीसी शिमला टूर की शुरुआत लखनऊ रेलवे स्टेशन से होगी | रात भर यात्रा करने के बाद टूरिस्ट अगले दिन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्री रोज गार्डन, रॉक गार्डन और मनसा देवी मंदिर की सैर करेंगे रात भर आराम करने के बाद अगले दिन टूरी शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।
शिमला का टूरिस्ट टूर प्लान
शिमला जाने वाले टूरिस्ट पिंजोर गार्डन की सैर भी करेंगे | इसके बाद शिमला पहुंचकर सैलानी सीधा होटल में जाकर आराम करेंगे शाम के वक्त सैलानी माल रोड घूमने जाएंगे | इसके बाद सैलानी रात में होटल लौट कर आराम कर सकेंगे अगली सुबह टूरिस्ट ब्रेकफास्ट करके कुर्फी की ओर सैर करने निकल जाएंगे कुर्फी से लौटकर टूरिस्ट शाम को दोबारा मॉल रोड की सैर करेंगे रात भर आराम करने के बाद सैलानी अगले दिन चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे चंडीगढ़ में टूरिस्ट सुखना लेक की सैर करके शाम को रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
कितना है टूर का किराया और सुविधाएं
शिमला के इस पांच रातों और 6 दिन वाले इस टूर पैकेज के लिए टूरिस्टो को अंदाजा ₹15,675 का किराया देना होगा इस यात्रा को थर्ड एसी या सेकंड एसी का टिकट मिलेगा शिमला और चंडीगढ़ से रात में रुकने की सुविधा साइट सीन के लिए गाड़ियां और ब्रेकफास्ट के साथ डिनर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।