आईआरसीटीसी टूर पैकेज :- गर्मियों की छुट्टियों में करें श्रीनगर की सैर, बेहद कम पैसों में मिल रहा है टूर पैकेज
अगर आप भी श्रीनगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार आईआरसीटीसी टूर प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले | इस टूर पैकेज के जरिए आप काफी कम पैसों में श्रीनगर का टूर कर सकते हैं। इस टूर पैकेज का नाम जन्नत- ए- कश्मीर का नाम दिया गया है। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी जानकारी ।
गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है ऐसे में आप गर्मियों की छुट्टियों में किसी पहाड़ी जगह पर घूमने का मन बना रहे हैं तो आप कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की सैर कर सकते हैं | श्रीनगर भारत के कुछ सबसे खूबसूरत जगह में से एक है। शाम के वक्त डल लेक का नजारा किसी कल्पना की कहानी की तरह लगता है। अगर आप भी श्रीनगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए काफी शानदार टूर पैकेज पेश कर रहा है । इस टूर पैकेज के जरिए आप काफी कम पैसों में श्रीनगर का टूर कर सकते हैं । इस टूर पैकेज का नाम जन्नत -ए- कश्मीर का नाम दिया गया है । आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी |
पहले दिन का टूर प्लान
टूर की शुरूआत इंदौर एयरपोर्ट से होगी । इंदौर से उड़ान भरकर श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड करोगे। टूर के दूसरे दिन ब्रेकफास्ट करके सैलानी श्रीनगर से सोनमर्ग के लिए निकल जाएंगे। सोनमर्ग को सोने की घास का मैदान नाम से भी जाना जाता है। जो कि समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । सिंध नदी यहाँ से होकर गुजरती है और यहां पर ट्राउट और महासीर के पेड़ के मैदान है | गर्मियों के मौसम में आप थजवास ग्लेशियर की यात्रा भी कर सकते हैं।
तीसरे दिन का टूर प्लान
टूर के तीसरे दिन सैलानी गुलमर्ग की यात्रा करगे। गुलमर्ग को फूलों का शहर भी कहा जाता है। यहां पर दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक गुलमर्ग गोंडोला भी है | इसके अलावा सैलानी खिलनमार्ग की यात्रा भी कर सकते हैं | टूर के चौथे दिन सैलानी पहलगांम की सैर पर जाएंगे। पहलगांम समुद्र तल से 2440 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिल स्टेशन है। यहां पर कई सारी फिल्मों की शूटिंग हुई है। टूर के पांचवे दिन सैलानी नाश्ता करके श्रीनगर के लिए लौट जाएंगे । रास्ते में वह शंकराचार्य मंदिर की सैर करेंगे। इसके बाद वे डल झील के किनारे हजरत बल तीर्थ स्थल का दर्शन करेंगे । और शाम को डल झील पर शिकारा राइड का लुफ्त भी उठा पाएंगे । टूर के छठे दिन सैलानी श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे |
कितना देना होगा किराया
आईआरसीटीसी के इस 5 रातों और 6 दिन वाले टूर पैकेज के लिए सैलानियों को ₹44,000 का किराया देना होगा । इसमें सैलानियों को इंडिगो एयरलाइंस का टिकट, चार रातों के लिए होटल का इंतजाम, ब्रेकफास्ट और डिनर का इंतजाम और साइट सीन के लिए एसी गाड़ी का भी इंतजाम किया गया है।